featured Breaking News देश राज्य

सीएम को मिली सलाह, ‘महिलाओं की दुर्दशा जानने के लिए साड़ी पहन कर निकलें’

pinarayi vijayan सीएम को मिली सलाह, 'महिलाओं की दुर्दशा जानने के लिए साड़ी पहन कर निकलें'

इन दिनों महिला सुरक्षा को लेकर काफी बयानबाजी की जा रही है। ऐसे में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को महिला सुरक्षा के मद्देनजर साड़ी पहनने की सलाह दी गई है। उन्हें यह सलाह वामपंथी नेता के. आर गौरी अम्मा ने दी है। 98 वर्षीय कम्युनिस्ट नेता ने कहा है कि सीएम को सड़कों पर साड़ी पहन कर घूमना चाहिए।

pinarayi vijayan सीएम को मिली सलाह, 'महिलाओं की दुर्दशा जानने के लिए साड़ी पहन कर निकलें'
cm pinarayi vijayan

कम्युनिस्ट नेता ने सलाह दी है कि सीएम पिनराई विजयन को साड़ी पहन कर सड़कों पर घूमना चाहिए और आस पास के माहौल को देखना चाहिए। के. आर गौरी अम्मा ने कहा कि वह रात के 10 बजे भी विधायक रहने के दौरान वह अपने घर जाया करती थी। लेकिन उस वक्त की स्थिति और आज कि स्थिति में काफी अंतर है। आज के वक्त में महिलाओं की सुरक्षा के बारे में आप तब ही जान पाओगे जब आप सड़क पर निकलेंगे।

उन्होंने यह बात राज्य विधानसभा के हीरक जयंती उत्सव के दौरान आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कही है। आपको बता दें कि के. आर गौरी अम्मा साल 1957 में ईएमएस नंबूदरीपाद के नेतृत्व वाली सरकार में पहली कम्युनिस्ट रह चुकी हैं। वह साल 1967, 1980, 1987 में कम्युनिस्ट सरकारों में मंत्री रह चुकी हैं। वन नल

Related posts

ऑफीशियली लॉन्च हुआ ‘बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया’, जानिए क्या कुछ है खास

pratiyush chaubey

शिवाजी के परिजन और राकांपा के सांसद उदयनराजे भोंसले भाजपा में शामिल

Trinath Mishra

खुशखबरी: लखनऊ में एरा मेडिकल कॉलेज ने शुरू किया पोस्ट कोविड ओपीडी

Shailendra Singh