featured देश राज्य

मॉब लिंचिंग के आरोपियों के सम्मान पर यशवंत का निशाना कहा,अब नालायक बेटे का लायक बाप

मॉब लिंचिंग के आरोपियों के सम्मान पर यशवंत का निशाना कहा,अब नालायक बेटे का लायक बाप

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा द्रारा अपने बेटे के ऊपर दिए गए बयान के चलते सियासत गरमा गई है। बता दें कि यशवंत ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा का झारखंड में मॉब लिन्चिंग के आरोपियों को माला पहनाकर सम्मान करना नागवार गुजरा है और उन्होंने इसके लिए अपने बेटे को लताड़ लगाई है। यशवंत ने ट्वीट कर कहा कि वह अपने बेटे के इस हरकत का समर्थन नहीं कर सकते हैं।

मॉब लिंचिंग के आरोपियों के सम्मान पर यशवंत का निशाना कहा,अब नालायक बेटे का लायक बाप

लायक बेटे का नालायक बाप

आपको बता दें कि यशवंत ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘कुछ समय पहले मैं लायक बेटे का नालायक बाप था। लेकिन अब रोल बदल गए हैं। यही ट्विटर है। मैं अपने बेटे के कृत्य को जायज नहीं ठहराता हूं लेकिन मुझे पता है कि इसके बाद भी मुझे गालियां सुनने को मिलेंगी। आप कभी जीत नहीं सकते।’ गौरतलब है कि ट्रोलर्स पहले यशवंत सिन्हा को लायक बेटे का नालायक बाप बताकर ट्रोल करते रहे हैं।

बता दें कि पिछले साल रामगढ़ में एक मीट कारोबारी मोहम्मद अलीमुद्दीन की भीड़ ने गोहत्या के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने इसी साल मार्च महीने में 11 लोगों को दोषी करार दिया था लेकिन पिछले हफ्ते रांची हाई कोर्ट ने उनमें से 8 की उम्रकैद की सजा पर रोक लगाकर जमानत पर रिहा कर दिया।

आपको बता दें कि अपने इस बयान चलते यशवंत सिन्हा को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। अपने इस बयान को लेकर यशवंत सिन्हा की ओर से सफाई भी दी गई है। यशवंत ने कहा कि कानून अपना काम करेगी और जो आरोपी है उसे सजा मिलकर रहेगी। न्होंने यह भी कहा कि किसी को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।

आपको बता दें कि यशवंत सिन्हा ने अपना बयान उस दौरान दिया जब जमानत के बाद मॉब लिन्चिंग के आरोपी नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा के हजारीबाग स्थित आवास पहुंचे थे। यहां जयंत ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया और मिठाई भी खिलाई। इसकी तस्वीर सामने आने के बाद जयंत सिन्हा की हर ओर आलोचना होने लगी।

Related posts

Holi 2021: इस बार कम होगी सीटों की मारामारी, इन ट्रेनों में कराएं रिजर्वेशन

Shailendra Singh

UP News: सपा जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव की सड़क दुर्घटना में मौत, मॉर्निंग वॉक करते समय वाहन ने टक्कर मारी

Rahul

लखनऊ विधानसभा परिसर में सीएम योगी ने किया झंडारोहण, दी शुभकामनाएं

Shailendra Singh