देश

मिथुन ने दिया राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा

mithun 1 मिथुन ने दिया राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा

नई दिल्ली। बाॅलीवुड एक्टर और टीएमसी पार्टी से राज्यसभा के सदस्य मिथुन चक्रवर्ती ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। खबरों की मानें तो सारधा कांड में नाम आने के कारण उन्होंने इस पद को बाॅय-बाॅय कहा है, हालांकि मिथुन की तरफ से जो बयान सामने आया है वो कुछ और ही है। मिथुन ने कहा कि वो पिछले काफी दिनों से बीमार हैं इसके पहले भी उन्होंने कई बार खराब स्वास्थय के चलते छुट्टी ले चुके हैं और अब वो आगे इस पद का कार्यभार संभालने में असमर्थ रहेंगे।

mithun

गौर करने वाली बात है कि मिथुन की सदस्यता साल 2020 तक की थी लेकिन वो समय के पहले अपना पद छोड़ रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि उनके स्थान पर किसे राज्यसभा सांसद बनाया जाएगा। फिलहाल इस बात पर कोई निर्णय सामने नहीं आया है।

 

Related posts

सीएम फडनवीस पूरी तरह सुरक्षित

Srishti vishwakarma

अब बैंक डूबे तो नहीं डूबेगा आपका पैसा, मोदी कैबिनेट ने DICGC कानून में संशोधन को दी मंजूरी

pratiyush chaubey

कांवड़ यात्रा मामले में SC ने लिया संज्ञान, राज्य और केंद्र सरकार को नोटिस जारी

pratiyush chaubey