Breaking News featured देश

सीएम फडनवीस पूरी तरह सुरक्षित

y 3 सीएम फडनवीस पूरी तरह सुरक्षित

महाराष्ट्र। लातूर में जल संरक्षण के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे देवेन्द्र फडनवीस का लौटते समय हेलिकॅाप्टर क्रैश हो गया । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस आज बाल-बाल बच गए।  दरअसल, सीएम का हेलीकॉप्टर उड़ान भरते ही धड़ाम से जमीन पर गिर गया।  हेलीकॉप्टर निलंगा से लातूर के लिए उड़ान भर रहा था। जहां हेलीकॉप्टर गिरा वहां बड़ा सा गड्ढा हो गया है।   हेलीकॉप्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। हांलाकि सीएम फडनवीस को कोई चोट नही आई हैं फडनवीस के साथ तीन और लोग मौजूद थे मुख्मंयत्री ने ट्वीट कर के जानकारी दी कि मैं और मेरी टीम पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हादसा काफी भयावह था लेकिन राहत की बात है की फडनवीस पूरी तरह से ठीक हैं उन्हें और उनके साथ के लोगो को खरोच तक नही आई हैं।

 

LIVE: लातूर में हेलिकॅाप्टर का क्रैश लैंडिग

जल संरक्षण कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे सीएम फडनवीस

लातूर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे सीएम देवेन्द्र फडनवीस

उड़ान भरते ही दुर्घटना ग्रस्त हुआ हेलिकॅाप्टर

देवेन्द्र फडनवीस को खरोच तक नही आई

लातूर में हेलिकॅाप्टर का क्रैश लैंडिग

बाल बाल बचे सीएम फडनवीस

हेलिकॅाप्टर में थे देवेन्द्र फडनवीस

हेलिकॅाप्टर में थे देवेन्द्र फडनवीस साथ में थे तीन और लोग

लातूर में सीएम देवेन्द्र फडनवीस के हेलिकॅाप्टर का क्रैश लैंडिग

देवेन्द्र फडनवीस , मैं और पूरी टीम सुरक्षित

देवेन्द्र फडनवीस: चिंता की कोई बात नही

देवेन्द्र फडनवीस: ट्वीट कर दी जानकारी

Related posts

Assembly Election Results 2023: त्रिपुरा-नगालैंड में बीजेपी आगे, मेघालय की मतगणना का हाल

Rahul

शौपियां में अल बदर के चार आतंकी मुठभेड़ में मारे , एक जिंदा पकड़ा

Rajesh Vidhyarthi

U-19 INDvsPAK: भारत ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हराकर दर्ज की शानदार जीत

Vijay Shrer