यूपी

अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा

hungama अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा

वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के तमाम दावे तो जरूर किए जा रहे है लेकिन इसकी हकीकत बिलकुल इसके विपरीत ही नजर आती है । ताजा मामला वाराणसी के भेलूपुर थाने का है जहां डॉक्टर की लापरवाही से एक मरीज़ की जान चली गई, जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रशाशन पर आरोप लगाते हुए हंगामा किया। बताया जा रहा है कि मरीज तीन दिन से अस्पताल में भर्ती है, जहां पर उसका इलाज चल रह है। लेकिन सोमवार को अचानक उसकी हालत ज्यादा बिगड़ गई।

hungama

पीड़त परिवार का कहना है कि मरीज की हालत बिगड़ने के बाद उन्होंने कई बार डॉक्टरों से गुहार लगाई लेकिन डॉक्टरों ने उनकी एक ना सुनी और मरीज की मौत हो गई। इस दौरान हंगामे की शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस तो पहुची जरूर लेकिन वे भी उक्त महिला को इन्साफ दिलाने के बजाय अपना पल्ला झाड़ती नजर आई।

इस मौत के बाद अस्पताल परिसर कार्यवाही को लेकर सकते में तो जरूर है लेकिन सवाल यह पैदा होता है की एक अस्पताल में मरीज़ मौत के आगोश में चला जाता है और डॉक्टरों के कानो में जू तक नहीं रेंगती।

सौरभ श्रीवास्तव, संवाददाता

Related posts

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सख्ती से निपटेगी योगी सरकार! गठित किया टास्क फोर्स टीम

mohini kushwaha

लखनऊ में शूटिंग के दौरान तोड़फोड़, कुणाल खेमू घायल

bharatkhabar

पुलिस ने हुक्का बार में की छापेमारी, एक व्यापारी सहित 3 गिरफ्तार

Pradeep sharma