यूपी

डीएम के खिलाफ होमगार्ड द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन मामले में आया नया मोड़

home guard bahrich डीएम के खिलाफ होमगार्ड द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन मामले में आया नया मोड़

बहराइच। पिछले पांच दिनों से लगातार डीएम अॉफिस के पास बने धरना स्थल पर होमगार्ड संगठन द्वारा किए जा रहे डीएम बहराइच अभय के खिलाफ आंदोलन की कड़ी में एक नया मोड़ सामने आ गया है। कलेक्ट्रेट विभाग से जुड़े राजस्व विभाग की कई विंग के कर्मचारी अपने मातहत अफसर के खिलाफ धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान होमगार्ड संगठन से जुड़े लोगों द्वारा की गई गाली गलौच जैसे अमर्यादित अपशब्दों का इस्तेमाल करने से कर्मचारी यूनियन के जहन में भी भारी उबाल ला दिया है।

home-guard-bahrich

आपको बता दें की बीते 20 दिसम्बर से जिले का होमगार्ड संघ जिलाधिकारी अभय के खिलाफ डीएम बंगले से रहस्यमय तरीके से गायब हुए 2 बेसकीमती चन्दन के पेड़ों की चोरी के आरोप में 5 होमगार्डों की पिटाई के विरोध में लगातार आंदोलन का रुख अख्तियार किए हुए है। इस विरोध के धरने पर जमें होमगार्ड संगठन के जवानों द्वारा जिलाधिकारी जैसे सम्मानित पद पर आसीन डीएम अभय के ऊपर व्यक्तिगत तरीके से हमला बोलते हुए होमगार्ड प्रदर्शनकारियों की तरफ से सारी मर्यादाओं का उल्लंघन कर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है। जिससे नाराज कलेक्ट्रेट सहित कई कर्मचारी संगठन एक जुट होकर अपने अफसर के खिलाफ चल रहे आंदोलन के विरोध में उतरने की पूरी रणनीति बनाकर जवाब देने का आगाज करने में जुट गए है।

 अजय शर्मा, संवाददाता

Related posts

बेटी ने पिता पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

bharatkhabar

UP News: सांसद खेल महाकुंभ का पीएम मोदी करेंगे वर्चुअली उद्घाटन, 53 हजार खिलाड़ी ले रहे भाग

Rahul

यूपी और उत्तराखंड में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 72, विपक्ष का कोई हमला नहीं

Rani Naqvi