Breaking News यूपी

मिशन शक्ति अभियान: एलडीए आयोजित करेगा चित्रकला-क्राफ्ट प्रतियोगिता

l ele 1619036538 मिशन शक्ति अभियान: एलडीए आयोजित करेगा चित्रकला-क्राफ्ट प्रतियोगिता

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा 21 अगस्त से तृतीय चरण का मिशन शक्ति अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्राधिकरण द्वारा “मिशन शक्ति“ अभियान के तहत चित्रकला एवं क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए प्राधिकरण में मिशन शक्ति अभियान की सह प्रभारी नायब तहसीलदार स्निग्धा चतुर्वेदी ने बताया कि पिछले साल प्राधिकरण द्वारा इस अभियान के अंतर्गत बालिकाओं की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।

प्राधिकरण इस बार आयोजित की जाने वाली चित्रकला प्रतियोगिता को तीन वर्गों में बांटा गया है। प्रथम वर्ग में 6 वर्ष से 12 वर्ष तक की बालिकाओं, द्वितीय वर्ग में 12 वर्ष से अधिक तथा 18 वर्ष तक की बालिकाओं तथा तृतीय वर्ग में 18 वर्ष के ऊपर की बालिकायें/महिलायें प्रतिभाग कर सकती हैं।

चित्रकला का विषय-“महिला सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति“ रखा गया है। इस विषय पर समस्त प्रतिभागी अपनी चित्रकला चार्ट पेपर पर 19 अगस्त को शाम 3 बजे तक प्राधिकरण भवन, विपिन खण्ड, गोमती नगर के भूतल स्थित सभागार में स्थापित हेल्प डेस्क काउन्टर पर जमा कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त क्राफ्ट कला के अंतर्गत बनाया गया मॉडल भी उपरोक्त तिथि तक जमा किया जा सकता है। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वालों के साथ ही सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा।

Related posts

विधानसभा चुनाव, अब जेएमएम का ममता को समर्थन, पश्चिम बंगाल में पार्टी नहीं लड़ेगी चुनाव

Aman Sharma

आज से लागू हुई COVID-19 की नई गाइडलाइंस, जानें क्या हुए बदलाव

Hemant Jaiman

बादल का बड़ा बयान, जो सरकार न करे बजट के वादे पूरे उसे किया जाए बर्खास्त

Breaking News