featured यूपी

मनचलों ने महिला आईपीएस के मुंह पर फूंका सिगरेट का धुंआ

7411 मनचलों ने महिला आईपीएस के मुंह पर फूंका सिगरेट का धुंआ

बरेली। योगी सरकार के सत्ता में आते ही चुनावी वादे के अनुसार महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया गय जोकि प्रदेश में पूरी तरह से एक्टिव होकर काम कर रही है। ऐसे स्थान जहां से अब तक महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले सामने आते रहे हैं, वहां पर सादे वर्दी में पुलिस वाले ऐसे मनचलों पर नजर बनाए हुए हैं, ऐसे मनचलों में अब डर का माहौल देखा जा रहा है, लेकिन वहीं दूसरी तरफ आज बरेली में कुछ ऐसा हुआ है जो मुद्दे के बिल्कुल विपरीत है।

 

7411 मनचलों ने महिला आईपीएस के मुंह पर फूंका सिगरेट का धुंआ
मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है जहां पर एक महिला आईपीएस, लड़कियों की शिकायत पर कुछ मनचलों से पूछताछ कर रही थी, इसी दौरान एक ने सिगरेट पीते हुए, रौब में धुंआ आईपीएस के मुंह पर फूंक दिया, आईपीएस रवीना त्यागी ने तुरंत कार्यवाही करते हुए चार लड़को को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक आईपीएस रवीना त्यागी, मिली शिकायत के आधार पर टीम के साथ कॉलेज पहुंची और पूछताछ करने लगी, इसी दौरान सिगरेट पी रहे एक युवक ने पुलिस अधिकारी के मुंह पर धुंआ छोड़ दिया, जिसके बाद उनपर मामला दर्ज करते हुए चारों को थाने ले जाया गया है।

Related posts

अन्ना हजारे ने लगाया मोदी सरकार पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप

Vijay Shrer

राष्ट्रपति ने दीपावली की पूर्व संध्‍या पर देशवासियों को दी बधाई

mahesh yadav

पंजाब की अमरिंदर सरकार बसाएगी नया शहर, न्यू चंडीगढ़ होगा नाम

lucknow bureua