देश featured

सांसदों के साथ मोदी ने की लोकसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा

pm modi 1 सांसदों के साथ मोदी ने की लोकसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा

नई दिल्ली। पांच राज्यों में चली भाजपा की लहर के बाद केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के अंदर जोश भर गया है। विधानसभा चुनावों के बाद अब भाजपा की निगाहें साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों पर टिक गई है। पार्टी की रणनीति पर चर्चा करने के लिए आज पीएम मोदी ने सभी सांसदों के साथ मिलकर चर्चा की। आज हुई इस बैठक में गुजरात, राजस्थान, गोवा और अंडमान, दमन दीव के सांसद मौजूद थे।

pm modi 1 सांसदों के साथ मोदी ने की लोकसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा

बैठक के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि, गुजरात, राजस्थान, गोवा, अंडमान, दमन दीव के सांसदों के साथ हुई बैठक में 2019 के चुनावों के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने बैठक में सभी सांसदों को निर्देश दिया कि वे केंद्र सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं पर नजर रखें और यह सुनिश्चित करें कि गरीब और कमजोर तबकों तक सभी योजनाओं का लाभ पहुंचे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सभी सांसदों को 6 से 14 अप्रैल तक क्षेत्र में रहने का निर्देश दिया गया है। 6 अप्रेल से पार्टी की स्थापना दिवस के साथ ही सांसदों के कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। सांसद को दो बूथों पर 72-72 घंटे बिताने को कहा गया है। एक बूथ खुद के संसदीय क्षेत्र में औऱ दूसरा बूथ किसी अन्य संसदीय क्षेत्र में होना चाहिए। इस बाबत सांसदों को कार्यक्रम का पूरा विवरण भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कार्यालय की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा।

Related posts

आज फिर घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 85.93 रुपये प्रति लीटर

mahesh yadav

Coronavirus India Update: बीतें 24 घंटे में 67,084 नए कोरोना मामले, 1,241 हुई मौतें

Neetu Rajbhar

WhatsApp ने लाॅन्च किया नया फीचर्स, जानें इसकी खासियत

Aman Sharma