featured देश बिज़नेस राज्य

आज फिर घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 85.93 रुपये प्रति लीटर

नई दिल्ली : लगातार दसवें दिन भी तेल की कीमतों को लेकर आम आदमी को राहत मिली है। वहीं तेल के दामों में पहले हर रोज बढ़ोतरी हो रही थी, लेकिन अब हर रोज इसके दाम घट रहे हैं। शनिवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती हुई है। लेकिन लगातार कटौती होने के बावजूद भी मुंबई में पेट्रोल के दाम 85 के पार ही है।

petrol 4 आज फिर घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 85.93 रुपये प्रति लीटर

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 40 पैसे और डीजल के दाम 35 पैसे गिरे हैं। अब राजधानी में पेट्रोल की कीमत 80.45 रुपये और डीजल की कीमत 74.38 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमश: 40 पैसे और 37 पैसे की कटौती हुई है। अब यहां पेट्रोल की कीमत 85.93 रुपये और डीजल की कीमत 77.96 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को भी तेल की कीमतों में कटौती हुई थी। दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 25 पैसे और डीजल की कीमतों में 7 पैसे की कटौती हुई थी। वहीं, मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमश: 25 पैसे और 8 पैसे घटे थे।

बता दें कि पिछले हफ्ते 18 अक्तूबर से लगातार तेल के दामों में गिरावट दर्ज की जा रही है। 18 अक्तूबर से अब तक पेट्रोल के दाम लगभग 2 रुपये तक गिर चुके हैं, जबकि डीजल के दामों में भी 1 रुपये से ज्यादा की कटौती हो चुकी है।

वहीं तेल की बढती कीमतों को लेकर विपक्ष भी मोदी सरकार पर उंगली उठा रहा था। इससे पहले, पांच अक्तूबर को भी सरकार ने तेल के दामों में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। इसके बाद कुछ राज्यों ने भी अपना वैट 2.50 रुपये घटाया था, जिससे लोगों को तेल के बढ़ते दामों से थोड़ी निजात मिली थी।

Related posts

नाइजीरिया के मस्जिद में नमाज पढ़ रहे नमाजियों पर अंधाधुंध फायरिंग, 7 की मौत

Rahul

MUMBAI CENTRAL स्टेशन पर पहला POD HOTEL शुरू, मिलेंगी यह VIP सुविधाएं

Rahul

गंगोत्री ग्लेशियर के ऊपरी हिस्सों में दिखा हिमस्खलन

Rani Naqvi