featured देश राज्य

राष्ट्रपति ने दीपावली की पूर्व संध्‍या पर देशवासियों को दी बधाई

राष्ट्रपति ने दीपावली की पूर्व संध्‍या पर देशवासियों को दी बधाई

राष्ट्रपति और उपराष्‍ट्रपति ने दीपावली की पूर्व संध्‍या दी देशवासियों को बधाई दी हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संदेश में कहा, ‘दीपावली के शुभ अवसर पर मैं भारत और दुनियाभर में सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

 

राष्ट्रपति ने दीपावली की पूर्व संध्‍या पर देशवासियों को दी बधाई
राष्ट्रपति ने दीपावली की पूर्व संध्‍या पर देशवासियों को दी बधाई

इसे भी पढ़ेःभारत आगे बढ़ रहा है और पूरा विश्‍व देख रहा है-उपराष्ट्रपति

रामनाथ कोविद ने कहा कि यह त्‍योहार देशवासियों में आपसी भाईचारा और एकता स्‍थापित करने का अवसर है। दीपावली अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला पर्व है। आइए, हम इस महान पर्व पर वंचित और जरूरतमंद लोगों की सहायता करते हुए अपनी खुशियों को अधिक से अधिक बांटें राष्ट्र पति ने कहा “मैं सभी देशवासियों से यह आग्रह भी करता हूं कि वे प्रदूषण मुक्‍त और सुरक्षित दीपावली मनाने का संकल्‍प लें।”वहीं उपराष्ट्रपति ने भी देशवाशियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए लोगों के खुशहाल जीवन की कामनाएं की।

उपराष्‍ट्रपति एम.वेंकैया नायडू के संदेश का मूल अंश

उपराष्‍ट्रपति एम.वेंकैया नायडू ने दीपावली के शुभ अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। अपने संदेश में उन्‍होंने कहा है कि दीपावली बुराई पर अच्‍छाई की जीत का प्रतीक है और भगवान राम के सद्गुणों के प्रति हमारी आस्‍था को मजबूत बनाती है। उन्‍होंने कहा कि मेरी कामना है कि यह पर्व हमारे जीवन में प्रकाश, शांति, समृद्धि और प्रसन्‍नता लाए। उपराष्ट्रपति ने कहा कि ‘मैं प्रकाश-पर्व दीपावली के शुभ अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

दीपावली का उत्‍सव पारंपरिक हर्षोल्‍लास के साथ मनाया जाता है तथा यह बुराई पर अच्‍छाई की जीत का प्रतीक है और भगवान राम के सद्गुणों के प्रति हमारी आस्‍था को मजबूत बनाती है। दीपावली का पर्व संपत्ति, गौरव और समृद्धि की प्रतीक देवी लक्ष्‍मी से भी जुड़ा है और न केवल भारत बल्कि दुनियाभर में रहने वाले भारतीय मूल के लोग बड़ी धूमधाम से इस त्‍योहार को मनाते हैं। नायडू ने कहा कि ‘मैं कामना करता हूं कि दीपावली का पर्व हमारे जीवन में प्रकाश, शांति, समृद्धि और प्रसन्‍नता लाए।’

महेश कुमार यादव

Related posts

उरी हमला: उल्टा चोर, कोतवाल को डांटे !

Rahul srivastava

अलीगढ़ में हुआ विवाद : पथराव-फायरिंग में तीन लोग हुए घायल, आगरा रोड पर लगा जाम

Rahul

महिला क्रिकेट टीम के कोच रमेश पोवार के कार्यकाल को बढ़ाने को लेकर दो पक्षों में बटी टीम

mahesh yadav