Breaking News featured देश

अन्ना हजारे ने लगाया मोदी सरकार पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप

annah 2319988f अन्ना हजारे ने लगाया मोदी सरकार पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप

नई दिल्ली। जनलोकपाल बिल के समर्थक अन्ना हजारे ने केंद्र की मोदी सरकार पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये सिर्फ आश्वासनों की सरकार है। उन्होंने कहा कि देश में 26 जनवरी 1950 से लोकतंत्र आ गया, अंग्रेज देश से चले गए, लेकिन काले अंग्रेज अभी भी हैं। यहां पर नेता, मंत्री व अधिकारी कहने के लिए तो जनता के सेवक है, लेकिन अब वो सभी सेवक मालिक हो गए हैं। लखनऊ के कांशीराम आवास कॉलोनी में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र संघर्ष से मजबूत होता है, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार ने लोकतंत्र को कमजोर किया है और इस सरकार का ध्यान काम करने से ज्यादा विरोधियों की आवाज दबाने में लगा हुआ है।
annah 2319988f अन्ना हजारे ने लगाया मोदी सरकार पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप

हजारे ने कहा कि लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ती का कानून 2013 में ही पारित हो चुका है, लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी इस पर अमल नहीं किया गया है। नई सरकार आई तो थोड़ी उम्मीद जागी, लेकिन इतने लंबे समय तक कानून को लटकाए रखने की वजह से मोदी सरकार की मंशा पर पूरे देश को शक पैदा होने लगा है। सरकार इसके प्रावधानों में संशोधन करके उसके पूरे उद्देश्य को ही खत्म कर देना चाहती है। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रणाली में सुधार के बिना न तो राजनीतिक भ्रष्टाचार पर लगाम लग सकेगा और न ही जनहित में कार्य होगा, क्योंकि संविधान में पक्ष और पार्टी न होनें के बावजूद चुनावी खामी के कारण ही जनता की सरकार बनने के बजाये दल की सरकार बनती है इसलिए सरकारें जनहित के बजाए दलहित में काम करती है।

अन्ना ने कहा कि लोकतंत्र को मुक्त कराना है तो ईवीएम-मतपत्र पर प्रत्याशी की फोटो को ही चुनाव चिन्ह बनाया जाए, जिससे न सिर्फ चुनाव चिन्हों की नीलामी बंद होगी, बल्कि प्रत्याशी चुनाव जीतने के बाद भी जनता के बीच रहनें को बाध्य होगा, क्योंकि आगे भी वोट उसे अपने चेहरे को पहचान करानें से ही मिलेगा, इससे राजनीतिक भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा। उन्होंने कहा कि नोटा को राइट टू रिजेक्ट की पावर देने और वोटों की गिनती टोटलाइजर मशीन से हो, जिससे लोकतंत्र को प्रभावी बनाया जा सके। अन्ना हजारे ने कहा कि हमारे देश में सरकार गिरने से डरती है, आंदोलन से नहीं डरती, आप सभी लोगों में अंदर सरकार  गिराने की शक्ति है।

Related posts

यूपी में 24 घंटे में 196 कोरोना संक्रमितों की मौत, जानिए लखनऊ का हाल

Shailendra Singh

मिशन 2022: अखिलेश यादव बोले- भाजपा ने प्रदेश के नौजवानों को दिया बड़ा धोखा, अब सपा…

Shailendra Singh

विवादित बयान देने पर बाबा रामदेव के खिलाफ जमानती वारंट जारी

Rani Naqvi