Breaking News featured हेल्थ

मंत्री ने नए वार्ड के निर्माण कार्य का जायजा लिया

untitled 34 मंत्री ने नए वार्ड के निर्माण कार्य का जायजा लिया

लखनऊ। चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने गुरुवार को केजीएमयू और लोहिया संस्थान का निरीक्षण किया। इलाज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। केजीएमयू में कोरोना मरीजों के लिए तैयार किए जा रहे वार्डों की तैयारियों का जायजा लिया।

वार्डों की तैयारियों का लिया जायजा 

केजीएमयू में कोरोना मरीजों के लिए बेड बढ़ाने की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। अभी लिम्ब सेंटर, आईडीएच व गांधी वार्ड में कोरोना मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। धीरे-धीरे दूसरे विभागों में भी कोरोना मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया चल रही है। कोविड प्रोटोकॉल के तहत वार्डों में तब्दीली की जा रही है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री केजीएमयू पहुंचे। तैयारियों का जायजा लिया।

निर्माण कार्य देखा। निरीक्षण के वक्त केजीएमयू के कार्यवाहक कुलपति डॉ. विनीत शर्मा व सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार थे।शाम को मंत्री लोहिया संस्थान पहुंचे। उनके साथ संस्थान के सीएमएस डॉ. राजन भटनागर और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विक्रम सिंह थे। दोनों अधिकारियों ने मंत्री को इलाज के इंतजामों से रू-ब-रू कराया। इमरजेंसी सेवाओं के बारे में जानकारी दी।

Related posts

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को हुआ कोरोना, ट्विट कर दी जानकारी

Rani Naqvi

बंगाल चुनाव के लिए बीजेपी ने शुरू किया ‘NRI फ़ॉर सोनार बंगला’ प्रोजेक्ट, जानें चुनाव में इसकी भूमिका

Aman Sharma

सीएम ने किया ऋण वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ, 25 हजार किसानों को मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण

Aman Sharma