Breaking News featured यूपी

यूपी न्यूज: महोबा के एडीएम गायब, मोबाइल बंद, खोजबीन में जुटा प्रशासन

missing-person

लखनऊ। महोबा के अपर जिलाधिकारी आरएस वर्मा मंगलवार की शाम अचानक गायब हो गए। उनका और उनके स्टाफ का मोबाइल तब से बंद है। उनका पता न लगने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

एडीएम की आखिरी लोकेशन श्रीनगर व बेलाताल क्षेत्र में मिली है। पुलिस और प्रशासन की टीमें उनकी खोजबीन में जुटी है।प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार की शाम चार बजे एडीएम वर्मा एक बैठक में हिस्सा लेने गए थे, वहां से निकले तो तनाव में थे।

वह सीधे जिला अस्पताल गए और बीपी चेक करवाने के साथ तनाव से संबंधित दवाएं लीं। यहां से निकलने के करीब आधे घंटे बाद उनके साथ चालक, गार्ड और अर्दली के मोबाइल बंद हो गए।

बैठक के एक-डेढ़ घंटे के बाद भी वह बंगले पर नहीं पहुंचे। फिर उनकी खोजबीन शुरू हुई पता चला कि बैठक के बाद से वह तनाव में थे और इसके लिए दवाएं ली हैं।

तीन महीने पहले ही महोबा में उनकी तैनाती हुई थी। वह किसी वजह से तनाव में चल रहे थे। वह कहां हैं और तनाव की वजह क्या है, यह एडीएम के मिलने के बाद ही साफ हो पाएगा। फिलहाल टीमें उनकी खोजबीन में जुटी हुई हैं। अब तक उनकी लोकेशन नहीं मिल पाई  है।

Related posts

बाबा आमटे की पोती डॉ. शीतल आमटे ने की आत्महत्या, मौके पर पहुंची पुलिस कर रही मामले की तफ्तीश

Trinath Mishra

हाईकोर्ट से लगा सिद्धू को झटका, मेयर के निलंबन को किया रद्द

Vijay Shrer

बेतहाशा कमाई पर बवाल! पीयूष गोयल ने कहा, ‘करेंगे 100 करोड़ का मानहानि केस’

Pradeep sharma