featured Breaking News देश राज्य

बेतहाशा कमाई पर बवाल! पीयूष गोयल ने कहा, ‘करेंगे 100 करोड़ का मानहानि केस’

kapil sibal and piyush goel बेतहाशा कमाई पर बवाल! पीयूष गोयल ने कहा, 'करेंगे 100 करोड़ का मानहानि केस'

नई दिल्ली। इन दिनों विपक्षी दल के पास एक नया मुद्दा बीजेपी पर निशाना साधने के लिए आ गया है। इस बार मुद्दा बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे की कंपनी का है। मीडिया में छपी एक खबर के अनुसार सत्ता परिवर्तन होने के बाद जब देश में एनडीए की सरकार आई तो साल 2014 से अमित शाह के बेटे की कंपनी में काफी अधिक मात्रा में बढ़ोतरी हुई। इस मुद्दे को आधार बनाकर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कई गंभीर आरोप लगाए थे।

kapil sibal and piyush goel बेतहाशा कमाई पर बवाल! पीयूष गोयल ने कहा, 'करेंगे 100 करोड़ का मानहानि केस'
website for 100 crore over defamatory report

जवाब में बीजेपी की तरफ से वेबसाइट पर सौ करोड़ रुपए की मानहानि का केस करने की बात कही है। विपक्षी दल ने सत्ता में आने के बाद अमित शाह के बेटे की कंपनी में हुए इजाफे की जांच की मांग की है। इस सब पर अमित शाह के बेटे जय अमित शाह ने सभी खबरों को खारिज करते हुए इसे काफी अपमानजनक और मानहानिपूर्ण बताया है। लेकिन कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने इसे पूंजीवाद बताया है, आरोप लगाने में माकपा की ओर से सीताराम येचुरी का कहना है कि मोदी सरकार में यह भ्रष्टाचार का मामला है।

इस मामले में अमित शाह के बेटे का बचाव करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मैदान में आकर सभी खबरों को खारिज किया है। इस दौरान उन्होंने जय अमित शाह का एक बयान भी सामने रखा है जिसमे उन्होंने कहा है कि इस खबर को चलाने वाली वेबसाइट, लेखक, संपादक तथा वेबसाइट के मालिक पर सौ करोड़ रुपए की मानहानि का केस करने की बात कही है।

Related posts

SBI बैंक का पैसा बचाने के लिए, पांच राज्यों में बिजली की कीमतों में होगी वृद्धि

mahesh yadav

नजीब जंग का फरमान, तुरंत हाजिर हो दिल्ली सरकार के मंत्री

shipra saxena

UP के बाद MP सरकार ने बनाया लव जिहाद को लेकर कड़ा कानून, जानें होगी कितने साल की सजा

Trinath Mishra