Breaking News featured जम्मू - कश्मीर देश

महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी आयोजित

Mahatma Gandhi Picture Exhibition
  • भारत खबर || नई दिल्ली 

Mahatma Gandhi Picture Exhibition में बापूजी की 150वें जन्मदिवस के समाप्ति समय में चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त निदेशक सूचना नम्रता डोगरा ने किया साथ ही डीडी आउटरीच प्रोग्राम अधिकारी नेहा जलाली ,मिस पारुल खजुरिया  एडीसनल डायरेक्टर सुचना एवं लोक संपर्क विभाग जम्मू भी मौजूद रहीं।

गौरतलब है कि महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी Mahatma Gandhi Picture Exhibition समय-समय पर लगती रहती हैं। जिसमें देश विदेश से संबंधित दर्जनों कलाकार और कला संस्थाएं प्रतिभाग करती हैं। इसी क्रम में आयोजित किए गए इस चित्र प्रदर्शनी में गांधी जी के जीवन पर आधारित विभिन्न प्रकार के चित्रों को बखूबी संजोया गया था।

 चरखा काटते हुए फोटो, आंदोलन के दौरान प्रभावशाली लीडर के रूप में मजबूती से आगे कदम बढ़ाते ही फोटो, और देश के विभिन्न सामूहिक कार्यक्रमों के दौरान बापू जी की यादों को संजो कर इस चित्रकला प्रदर्शनी को बेहतरीन कलाकारी के साथ आयोजित किया गया था।

Mahatma Gandhi Picture Exhibition

Mahatma Gandhi Picture Exhibition

 

Related posts

एक्टर अमिताभ दयाल का निधन, 13 दिनों से अस्पताल में थे भर्ती

Rahul

नोटबंदी को लेकर प्रकाश ने पीएम मोदी को घेरा, माफी मांगने को कहा

Breaking News

ओलंपिक में जाने वाली सभी बेटियों को सम्मानित करेगी यूपी सरकार

Aditya Mishra