Breaking News featured देश मनोरंजन

नोटबंदी को लेकर प्रकाश ने पीएम मोदी को घेरा, माफी मांगने को कहा

prakash raj 1 नोटबंदी को लेकर प्रकाश ने पीएम मोदी को घेरा, माफी मांगने को कहा

चेन्नई।  दक्षिण भारतीय फिल्म के बेहतरीन कलाकार और हिंदी फिल्मों में नए विलेन के तौर पर उभर रहे प्रकाश राज ने एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला बोला है। प्रकाश ने नोटबंदी ने नोटबंदी को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी मोदी सरकार की सबसे बड़ी भूल है। अभिनेता ने नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी और केंद्र सरकार ने माफी मांगने को कहा है। प्रकाश ने ट्विट करते हुए लिखा कि जो कोई भी मेरे पोस्ट से संबंधित है वो इसे ज्यादा से ज्यादा पोस्ट करे। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से अमिरों को अपने कालेधन को नया रूप देने का मौका मिला था।

prakash raj 1 नोटबंदी को लेकर प्रकाश ने पीएम मोदी को घेरा, माफी मांगने को कहा

अभिनेता ने लिखा कि इस विघटनकारी प्रभाव ने लाखों लोगों को असहाय कर दिया और असंगठित क्षेत्र के कामगार बोरोजगार हो गए। उन्होंने लिखा कि क्या पीएम और उनकी सरकार अपनी इस भारी गलती के लिए देश से माफी मांगेंगे। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब प्रकाश राज ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। इससे पहले भी उन्होंने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या का जश्न मनाने पर मोदी की चुप्पी की निंदा की थी। उन्होंने कहा था कि मैं एक बड़ा एक्टर हूं, लेकिन मुझसे भू बड़े एक्टर तो ये मोदी और योगी हैं। गौरी लंकेश की हत्या को लेकर उन्होंने पीएम की चुप्पी डरावना पल तक कह दिया था।

गौरतलब है कि  8 नवंबर, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा करते हुए 500 और 1000 रुपये के नोटों का विमुद्रीकरण कर दिया था और कहा था कि इसका उद्देश्य कालेधन पर रोक लगाना और आतंक को की जाने वाली फंडिंग को समाप्त करना है। अब इसके एक साल पूरे होने पर सरकार लगातार सभी के निशाने पर है। वहीं जहां एक तरफ मोदी सरकार इसे कालेधन पर  प्रहार दिवस बता रही है, तो वहीं कांग्रेस इसे काले दिवस के नाम से प्रचलित कर रही है।

Related posts

सुषमा स्वराज ने कहा- ओसामा को पाकिस्तान के खत की जरूरत नहीं, पीओके भारत का अभिन्न हिस्सा

Pradeep sharma

लखनऊः सीएम योगी का सख्त आदेश, अश्लीलता परोसने वाली फिल्मों को नहीं मिलेगा सरकारी अनुदान

Shailendra Singh

जैसलमेर: बॉलीवुड गायक मामे खान का कोरोना पर गाया गाना हो रहा हिट

pratiyush chaubey