featured यूपी

ओलंपिक में जाने वाली सभी बेटियों को सम्मानित करेगी यूपी सरकार

ओलंपिक में जाने वाली सभी बेटियों को सम्मानित करेगी उनकी सरकार

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन शक्ति के तहत उत्तर प्रदेश से ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाली सभी बेटियों को सम्मान दिए जाने की योजना बनाई है। महिला व बाल कल्याण विभाग इस अभियान को शनिवार से शुरू करने जा रहा है।

प्रदेश सरकार की योजना है कि महिलाओं और बालिकाओं के लिए अलग से पार्क और जिम की व्यवस्था भी उपलब्ध करवाई जाएगी। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर महिला पुलिसकर्मियों को ‘बीट पुलिस अधिकारी’ के रूप में तैनाती देंगे। इतना ही नहीं, राज्य निगम की सभी बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा भी रक्षाबंधन को जाएगी। महिलाओं को राखी और मास्क का कवच भी उपलब्ध करवाया जाएगा।

आने वाली 21 अगस्त को राजधानी लखनऊ में ओलंपिक में मान बढ़ाने वाली सभी बेटियों का सम्मान प्रदेश अगर द्वारा किया जाएगा। इसके लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक कार्यक्रम आयोजित होगा। प्रदेश में महिला शक्ति को बढ़ावा देने के लिए मिशन शक्ति का तीसरा चरण जारी है। दो चरणों की सफलता के बाद तीसरे चरण को और बेहतर तरीके से लागू करने पर प्रदेश सरकार जोर दे रही है।

Related posts

ऋषिकेश को भारत के साहसिक खेलों की राजधानी के रूप में चिन्हित किया गया

mahesh yadav

सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के अगले CM, कल होगा शपथग्रहण

Rahul

जन्माष्टमी पर जानें भगवान श्री कृष्ण से जुड़ी हुई कुछ अहम चीजे..

Rozy Ali