featured देश धर्म

नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा मुंबा देवी मंदिर, इन नियमों का करना होगा पालन

830796 mumbadevi नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा मुंबा देवी मंदिर, इन नियमों का करना होगा पालन

महाराष्ट्र सरकार ने मुंबा देवी मंदिर को नवरात्र के पहले दिन 7 अक्टूबर से दोबारा खोलने का फैसला लिया है। मंदिर परिसर में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में प्रवेश के लिए पहले मंदिर की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा मुंबा देवी मंदिर

महाराष्ट्र सरकार ने मुंबा देवी मंदिर को नवरात्र के पहले दिन 7 अक्टूबर से दोबारा खोलने का फैसला लिया है। मंदिर परिसर में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में प्रवेश के लिए पहले मंदिर की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके अतिरिक्त जिन श्रद्धालुओं ने वैक्सीन नहीं ली है, उन्हें कोरोना का नेगेटिव सर्टिफिकेट दिखाना होगा। मुंबा देवी का नया ऐप 6 अक्टूबर को मंदिर की वेबसाइट पर लॉन्च हो सकता है।

180 से 200 भक्तों को हर एक घंटे मिलेंगे दर्शन

इस बाबत अब मंदिर की वेबसाइट पर यह भी जानकारी है कि पंजीकरण और बिना टीकाकरण वाले व्यक्तियों के पास कोरोना नकारात्मक प्रमाण पत्र होना चाहिए। वहीं फूल, माला और प्रसाद की अनुमति नहीं होगी। वहीं बताया जा रहा है कि लगभग 180 से 200 भक्तों को हर एक घंटे में दर्शन के लिए समय दिया जाएगा। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस स्टेशन के अनुरोध पर हम इसके लिए एक ऐप लॉन्च कर रहे हैं। हालाँकि अडवांस बुकिंग के बिना भक्तों को दर्शन नहीं करने दिया जाएगा

10 साल से कम उम्र के बच्चों को घर पर रहने की सलाह

बता दें कि बृहन्मुंबई नगर निगम द्वारा लगातार दूसरे साल शहर की सीमा के भीतर गरबा की अनुमति देने से इनकार करने से मुंबई में नवरात्र के आयोजकों में निराशा बनी हुई है। सरकार के अनुसार प्रसाद का वितरण, गंगाजल का छिड़काव, मूर्तियों और पवित्र किताबों को छूने पर पूरी पाबंदी होगी। वहीं, राज्य सरकार ने बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को घर पर ही रहने की सलाह दी है।

Related posts

जम्मू में गरजे गृहमंत्री अमित शाह, कहा- किसी को डरने की जरूरत नहीं है, अब जम्मू में सिर्फ विकास होगा

Saurabh

पाकिस्तान सिंधु जल संधि का उल्लंघन कर रहा: भारत

bharatkhabar

चंदौली में हादसा: पिकनिक मनाने गए चार डॉक्टर डैम में डूबे, दो की मौत

Shailendra Singh