featured मनोरंजन

नहीं रहे तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नट्टू काका, 77 साल की उम्र में निधन

natu kaka 1 नहीं रहे तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के नट्टू काका, 77 साल की उम्र में निधन

टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नट्टू काका का किरदार निभाकर सबको हसाने वाले अभिनेता घनश्याम नायक का आज मिधन हो गया। बता दें कि 77 साल की उम्र में नट्टू काका ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

खबरों के मुताबिक वो कैंसर से पीडित थे। नट्टू काका के जाने से टीवी जगत के साथ-साथ उनके फैंस भी काफी दुखी हैं। घनश्याम नायक के किरदार को हर कोई पसंद करता था।

वहीं टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी ने सोशल मीडिया पर घनश्याम नायक के निधन की जानकारी दी। असित मोदी ने ट्विटर कर कहा -, ‘हमारे प्यारे नट्‌टू काका हमारे साथ नहीं रहे। परम कृपालु परमेश्वर उन्हें अपने चरणो में स्थान दे और परम शांति दे, उनके परिवार को ये दुःख सहन करने की शक्ति दे। नट्टू काका हम आपको नहीं भूल सकते।

कैंसर की वजह से हुआ नट्टू काका का निधन 
मीडिया रिर्पोट के मुताबिक घनश्याम नायक का निधन कैंसर की वजह से हुआ,  बता दें कि बीते साल घनश्याम के गले का ऑपरेशन हुआ था, और उनकी 8 गाठें निकाली गई थीं। घनश्याम के बेटे विकास ने बताया था कि उनके गले में कुछ स्पॉट्स पाए गए थे, जिसकी वजह से उनका आगे का ट्रीटमेंट शुरू करने का फैसला लिया गया था।

सोशल मीडिया पर याद कर रहे हैं उनके फैंस 
घनश्याम नायक की निधन की खबर सुनकर हर कोई दुखी है, सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। और उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना कर रहे हैं।

घनश्याम नायक  फिल्मों में भी कर चुके थे काम 

बता दें कि घनश्याम नायक ने फैंस का दिल टीवी से नहीं जीता बल्कि वो फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। जैसे- क्रांतिवीर, आंदोलन, बरसात, माफिया, बेटा, तिरंगा, आंखें, लाडला, चाहत, इश्क, चाइना गेट, तेरे नाम और खाकी आदि,  उनकी एक्टिंग को लोग काफी पसंद करते थे। और यही वजह थी कि उनके काम को टीवी की दुनिया के साथ- साथ फिल्मों भी पसंद किया गया।

 

Related posts

Holi 2021: काशी की इस होली को देखने वालों की कांप जाती है रूह

Shailendra Singh

कोमा में है अक्षय कुमार की फिल्म फिर हेरा फेरी के निर्देशक

Rani Naqvi

राजीव गांधी पर मोदी के मिस्टर क्लीन वाले बयान से भड़कीं प्रियंका बोलीं- सनक में नेक इंसान की शहादत का अपमान

bharatkhabar