Breaking News featured देश यूपी

राजीव गांधी पर मोदी के मिस्टर क्लीन वाले बयान से भड़कीं प्रियंका बोलीं- सनक में नेक इंसान की शहादत का अपमान

modi priyanka gandhi राजीव गांधी पर मोदी के मिस्टर क्लीन वाले बयान से भड़कीं प्रियंका बोलीं- सनक में नेक इंसान की शहादत का अपमान

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने अपने पिता राजीव गांधी को लेकर की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी का सख्त अंदाज में जवाब दिया है। राहुल ने कहा है कि आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं और मेरे पिता को बीच में खींचने पर भी आप नहीं बच पाओगे।
जबकि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा पीएम मोदी ने बेलगाम सनक में एक नेक इंसान की शहादत का निरादर किया है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट में लिखा, ‘शहीदों के नाम पर वोट मांगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने कल (शनिवार) अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया।
जवाब अमेठी की जनता देगी जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी। हां मोदीजी यह देश धोकेबाजी को कभी माफ नहीं करता’। शहीदों के नाम पर वोट माँगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने कल अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया। जवाब अमेठी की जनता देगी जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी।
हाँ मोदीजी ‘यह देश धोकेबाज़ी को कभी माफ नहीं करता। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी लड़ाई खत्म हो गई है, आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं। मेरे पिता को बीच में खींचने पर भी आप नहीं बच पाओगे। शनिवार को एक रैली में नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर राफेल डील को लेकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए पूर्व पीएम राजीव गांधी के बहाने राहुल गांधी की आलोचना की थी।
पीएम मोदी ने राजीव गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि ‘मिस्टर क्लीन’ का जीवनकाल ‘भ्रष्टाचारी नंबर वन’ के रूप में समाप्त हुआ था। अपने पिता को लेकर की गई पीएम मोदी की इसी टिप्पणी पर राहुल व प्रियंका गांधी ने गुस्सा जाहिर किया है और पीएम मोदी को सीधे जवाब दिया है।

Related posts

MSME 2021: कोरोना काल में सरकार दे रही उद्यमियों का साथ पर अधिकारी नहीं!

Shailendra Singh

कोरोना महामारी में रूके इसरो के कई प्रोजेक्ट, साल का पहला सैटेलाइट ‘EOS-01’ हुआ लाॅन्च

Trinath Mishra

राम जन्मभूमि पर छाया कोरोना का संकट, मंदिर के पुजारी समेत 16 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

Rani Naqvi