लखीमपुर खीरी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम शुरु होने से पहले ही आफत में आ गया , बता दें कि उपमुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने के लिए वहां पर किसानों की भीड़ जमा हो गयी।
जिसके बाद पुलिस और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी। बता दें कि इसी दौरान भाजपा नेताओं की गाड़ियों से कुछ किसान कुचले गए। जिसमें दो की मौत हो गई और कई घायल हो गए। इस घटना में अब विपक्ष पार्टियां भी कूद पड़ी हैं। सीएम केजरीवाल ने ट्ववीट करते कहा कि –

आपको बता दें कि लखीमपुर की घटना को लेकर सूबे में अलर्ट पड़ोसी जनपदों के बॉर्डर पर पुलिस अलर्ट किसानों के बड़े नेता चौधरी राकेश टिकैत ,धर्मेंद्र मलिक ,दिगम्बर सिंह लखीमपुर के लिए रवाना हो चुके हैं।

बता दें कि किसानों के व्हाट्सएप ग्रुप पर बड़े हंगामे की योजना बनाई जा रही है, लखीमपुर खीरी की घटना के बाद किसानों के भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है। इस घटना में राजनैतिक सियासी बबाल मचा दिया है। अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी ने अपने टवीट मेंं किसानों के साथ हुई इस घटना की बात करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है।

गाड़ी से रौंदने की वजह से किसानों की मौत हुई
वहीं भारतीय किसान यूनियन का कहना है कि गाड़ी से रौंदने की वजह से किसानों की मौत हुई है। नाराज किसानो ने भाजपा नेताओं को गाड़ियों से निकाल-निकालकर जमकर पीटा और उनकी दो गाड़ियों में तोड़फोड़ कर डाली। किसानों का गुस्सा इस पर शांत नहीं हुआ तो उन्होंने कुछ गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का घेरा हेलीपैड
आपको बता दें कि लखीमपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आने की खबर सुनकर किसान जमा हो गये,
लेकिन उनके आने से पहले ही किसानों ने उनका हेलीपैड घेर लिया जिसके बाद ये घटना हुई।
बता जें कि किसानों के हंगामे की वजह से डिप्टी सीएम के कार्यक्रम के गेट को बंद कर दिया गया। मौके पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया ।
लखीमपुर से सटे सभी जिलों को भी किया गया हाई अलर्ट
बता दें कि किसानों से मिलने कल अखिलेश यादव लखीमपुर खीरी जाने वाले हैं। साथ ही पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया, लखीमपुर से सटे सभी जिलों को भी किया गया हाई अलर्ट।