Breaking News featured यूपी

छह सितंबर से शुरू हो रहीं लखनऊ विश्वविद्यालय की पीजी एंट्रेंस परीक्षाएं, काम आएगीं ये जानकारियां

छह सितंबर से शुरू हो रहीं लखनऊ विश्वविद्यालय की पीजी एंट्रेंस परीक्षाएं, काम आएगीं ये जानकारियां

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के सत्र 2021-22 की परास्नातक के विभिन्न विषयों की प्रवेश परीक्षा आगामी छह सितम्बर से विवि परिसर में ऑफ़लाइन माध्यम से कराई जानी है। बता दें कि सभी विषयों की प्रवेश परीक्षाओं की तिथि एवं समय की जानकारी लविवि की वेबसाइट के एडमिशन सेक्शन पर post Graduate admission पर क्लिक करके देख सकते हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रवेश परीक्षा में 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। प्रवेश परीक्षा 90 मिनट्स की होगी। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा। निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

LL.M.की प्रवेश परीक्षा में लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार भी होगा। M.Ed. की प्रवेश परीक्षा 250 अंकों की होगी। यह परीक्षा कुल तीन घंटे की होगी जिसमें डॉ प्रश्नपत्र बहुविकल्पीय प्रश्नों के होंगे जिसमें क्रमश: 100 एवं 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा डॉ घंटे की होगी। इसके तुरंत बाद एक घंटे मे लघुउत्तरीय प्रश्न एवं हिन्दी-अंग्रेज़ी भाषा ज्ञान की परीक्षा होगी जो कि लघुउत्तरीय प्रकार की होगी। अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर जाकर अपना लागइन आईडी पासवर्ड डालकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

Related posts

माता-पिता बनने वाले सवाल पर प्रियंका-निक ने दिया ये जवाब

Rani Naqvi

GATE 2021 Application Form ऐसे करें अप्लाई, जाने 1 क्लिक पर

Trinath Mishra

नहीं मिली प्रोत्साहन राशि, चिकित्साकर्मी जताएंगे विरोध

sushil kumar