Breaking News featured देश राज्य

GATE 2021 Application Form ऐसे करें अप्लाई, जाने 1 क्लिक पर

GATE 2021 GATE 2021 Application Form ऐसे करें अप्लाई, जाने 1 क्लिक पर
  • भारत खबर || एजूकेशन डेस्क

GATE 2021 Application Form: 30 सितंबर को गेट के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने का अंतिम समय दिया गया है, गेट परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर जारी किया गया है।  ऐसे में उम्मीदवारों के लिए आखिरी मौका 30 सितंबर तक है जिन्होंने अभी तक गेट के लिए अप्लाई नहीं किया है। 

गेट 2021 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को gate.iitb.ac.in के लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रणाली में रजिस्ट्रेशन कराना होगा इसके बाद अभ्यर्थियों को एक्सेस कोड मिल जाएगा जिसके जरिए वह अप्लाई कर सकते हैं।

आपको बता दें कि अगर 30 सितंबर तक आप अपना फॉर्म जमा नहीं कर पा रहे हैं तो लेट फीसस के साथ एप्लिकेशन फॉर्म 7 अक्टूबर तक  जमा कर सकते हैं। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड gate.iitb.ac.in पर 8 जनवरी से उपलब्ध होंगे। जमा किए हुए फॉर्म में सुधार करने की सुविधा 13 नवंबर तक उपलब्ध रहेगी।

entrance exam GATE 2021 Application Form ऐसे करें अप्लाई, जाने 1 क्लिक पर

ऐसे करें GATE 2021 Application Form के लिये पंजीकरण

  • क्लिक करें- gate.iitb.ac.in सामने जो होम पेज खोलकर आएगा उसमें दो ऑप्शन मिलेंगे। पहला लॉगिन का होगा और दूसरा नए अभ्यर्थियों के लिए साइन अप का होगा।
  • अगर पहले से आपके पास लॉगिन आईडी और पासवर्ड है तो आप लॉग इन कर सकते हैं अन्यथा आप यहां पर साइन अप कर सकते हैं नए लॉगिन आईडी और पासवर्ड पाने के लिए।
  • नॉमिनेशन नंबर जनरेट होने के बाद आप एक पासवर्ड बनाएं और फिर लॉगिन करें। 
  • अपनी सभी जरूरी जानकारी भरें और अपनी पसंद के अनुसार गेट 2021 पेपर और परीक्षा केंद्र को चुनें।
  • अपने स्कैन किए हुए फोटोग्राफ, सिग्नेचर और कैटेगरी सर्टिफिकेट को अपलोड करें।
  • अब नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की मदद से गेट एप्लिकेशन फीस भरें।
  • एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट करें
  • सभी भरी गई जानकारी को एक बार अच्छी तरह से चेक कर के अपने एप्लिकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें।
GATE 2021 Application Form
GATE 2021 Application Form

इन जरूरी तारीखों का रखें ख्याल

Extended closing date of REGULAR online registration / application portal Wednesday 7th October 2020
End of EXTENDED period for online registration / application

(with late fee)

Wednesday 12th October 2020
Last Date for change of category, paper and examination city

(an additional fee will be applicable)

Friday 13th November 2020
Availability of Admit Card on the Online Application Portal

(for download and printing)

Friday 8th January 2021
GATE 2021 Examination

Forenoon:  9:00 AM to 12:00 Noon (Tentative)

Afternoon: 3:00 PM to 6:00 PM (Tentative)

Friday

Saturday

Sunday

Friday

Saturday

Sunday

5th February 2021

6th February 2021

7th February 2021

12th February 2021

13th February 2021

14th February 2021

Announcement of results in the Online Application Portal Monday 22nd March 2021

Related posts

सरकार को कानून बनाकर राम मंदीर का निर्माण कराना चाहिए- मोहन भागवत

rituraj

2022 तक खत्म हो जाएगा देश से आतंकवाद और नक्सलवाद बोले गृहमंत्री राजनाथ सिंह

piyush shukla

सैयद मुश्ताक ट्रॉफी के लिए बनाई 15 सदस्यीय टीम, ये हैं टीम में शामिल

Trinath Mishra