featured यूपी

कोरोना नियमों में लापरवाही से रोडवेज संविदाकर्मी नाराज, ठप किया बसों का संचालन

कोरोना नियमों में लापरवाही से रोडवेज संविदाकर्मी नाराज, ठप किया बसों का संचालन

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण से लोगों की परेशानियां बढ़ने के साथ ही उनमें डर भी बढ़ता जा रहा है। इसी का नतीजा है कि गुरुवार को रोडवेज संविदाकर्मियों ने नाराज होकर बसों का संचालन ठप कर दिया।

दरअसल, संविदा कर्मचारियों में रोडवेज अधिकारियों के खिलाफ रोष है। वह कोविड नियमों में लापरवाही को लेकर नाराज हो गए हैं। उन्‍होंने अधिकारियों पर दबाव बनाकर ड्यूटी कराने का आरोप लगाते हुए बसों का संचालन ठप कर दिया है।

आलमबाग बस टर्मिनल का है मामला

पूरा मामला आलमबाग बस टर्मिनल का है। चारबाग और आलमबाग बस डिपो के संविदा कर्मचारियों ने कोरोना संकट के बीच अधिकारियों द्वारा उन पर दबाव बनाकर ड्यूटी कराने का आरोप लगाया है। इसी नाराजगी के चलते आज उन्‍होंने बसों को संचालन ठप कर दिया। इससे यात्रियों को भी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बीते 24 घंटे में 5902 नए केस  

गौरतलब है कि स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को बीते 24 घंटे में लखनऊ में 5902 नए कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 21 मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 2269 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। इससे पहले मंगलवार को भी 3590 मरीज स्‍वस्‍थ होकर डिस्‍चार्ज हुए थे।

लखनऊ में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों में से लगभग एक चौथाई लोगों में गंभीर संक्रमण देखा जा रहा है। इस कारण से इन गंभीर मरीजों को भर्ती करने व बेड मिलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Related posts

भारत vs न्यूजीलैंड: न्यूजीलैंड ने भारत पर 51 रन की बढ़त हासिल की, शमी-इशांत ने दिखाई अपनी ताकत

Rani Naqvi

राजधानी में ऑक्सीजन को लेकर संकट बरकरार तड़प रहे मरीज, नहीं मिल रही ऑक्सीजन

sushil kumar

एयर इंडिया ने समुंदर के रास्ते बनाया नया रिकॉर्ड

Anuradha Singh