featured देश

एयर इंडिया ने समुंदर के रास्ते बनाया नया रिकॉर्ड

AIR INDIA एयर इंडिया ने समुंदर के रास्ते बनाया नया रिकॉर्ड

नई दिल्ली। एयर इंडिया ने अब तक की सबसे लंबी उड़ान भरने का एक नया रिकार्ड बनाया है। एयर इंडिया की एक फ्लाइट AI173 ने दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को तक का सफर केवल 14.5 घंटे में तय कर लिया। आमतौर पर इतनी दूरी तय करने के लिए फ्लाइट को 17.5 घंटे लगते हैं। इस रिकार्ड में फ्लाइट ने 3 घंटे कम समय लिया। इस पूरे सफर में फ्लाइट ने 15,300 किलोमीटर का सफर तय किया। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया एअर ये विमान दिल्ली से प्रशांत महासागर के रास्ते से होकर सैन फ्रांसिस्को पहुंचा जबकि अटलांटिक महासागर के रास्ते वापस दिल्ली आया इस तरह विमान ने पृथ्वी का एक पूरा चक्कर लगाया।

air-india

एयर इंडिया के कैप्टन रजनीश शर्मा ने बताया कि ‘पृथ्वी पश्चिम से पूर्व की दिशा में घूमती है और इसलिए हवा भी इसी दिशा में चलती है। पश्चिम की तरफ उड़ान भरने में तेज हवा का सामना करना पड़ा, जबकि पूर्व की तरफ उड़ने से आसानी होती है।’ अधिकारी ने आगे बताया कि अटलांटिक के रास्ते सैन फ्रांसिस्को जाते समय आमतौर पर 24 किलो/घंटा की रफ्तार से हेडविंड मिलती है, जिससे विमान देर से पहुंचता है।

यह कीर्तिमान प्रशांत महासागर के रास्ते से पूरा हुआ। सबसे लंबी दूरी की नॉन स्टॉप यात्रा रिकॉर्ड एयर इंडिया ने ही बनाया है। एयर इंडिया के इस विमान में चार पायलट रजनीश शर्मा, गौतम वर्मा, एमए खान और एसएन पालेकर के साथ 10 क्रू मेंबर्स भी थे जो रिकार्ड को लेकर काफी खुश थे।

Related posts

Gujarat Election 2022: पीएम मोदी ने दोहाद में कांग्रेस पर किया हमला, कही ये बात

Rahul

मुंबई पुलिस को मिली बम धमकों की धमकी, कहा- 3 जगह बम होने वाले हैं धमाके

Nitin Gupta

Mulayam Singh Yadav Passed Away: जानिए मुलायम के पहलवान से लेकर नेता जी बनने का सफर

Rahul