Breaking News featured देश

पाक ने आतंक के खिलाफ नहीं उठाएं सख्त कदम तो करेंगे कार्यवाई : यूएस

US warns Pakistan to take action against terrorist group पाक ने आतंक के खिलाफ नहीं उठाएं सख्त कदम तो करेंगे कार्यवाई : यूएस

वॉशिंगटन। पाकिस्तान पर हमेशा से अपनी जमीन को आतंकवादी गतिविधियों में इस्तेमाल होने के आरोप लगते आए है। लेकिन वो इस बात से लगातार इंकार करता चला आया है। हाल ही में भारत द्वारा पीओके में घुसकर भारतीय सेना ने कई आतंकवादियों को मार गिराया था जिसके बाद पाकिस्तान के ऊपर ये हमले और तेज हो गए। वहीं अब पाकिस्तान पर शिकंजा कसता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल अमेरिका ने अपने एक बयान में पाकिस्तान को आतंकवाद को लेकर फिर से फटकार लगाई है और कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एंजेंसी आईएसआई सभी आतंकी संगठनों के खिलाफ कोई भी कार्यवाई नहीं कर रही है। लेकिन अगर उसने आतंकवाद के कोई सख्त कदम नहीं उठाया तो अमेरिका कार्यवाई करने में परहेज नहीं करेगा।

us-warns-pakistan-to-take-action-against-terrorist-group

एक कॉलेज में स्पीच के दौरान अमेरिका के एक्टिंग अंडर सेक्रेटरी एडम जुबीन ने ये बात कही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खुद भी आतंकवाद का सामना कर चुका है। इससे निपटने के लिए भी उसके कई कदम उठाए है। लेकिन पाकिस्तान की खुफिया एंजेसी आतंकी संरठनों के खिलाफ कार्यवाई नहीं करना चाहती।

बता दें कि इससे पहले भी अमेरिका कई बार पाकिस्तान को लताड़ चुका है। कुछ दिन पहले पाकिस्तान प्रधानमंत्री के विशेष दूत सीनेटर मुशाहिद हुसैन सैयद ने अमेरिकी प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान कहा था कि जब तक कश्मीर में अमन नहीं होगा तब तक अफगानिस्तान जलता रहेगा क्योंकि काबुल में शांति का रास्ता कश्मीर से होकर ही जाता है। अगर भारत बलूचिस्तान का मुद्दा उठाना बंद नहीं करेगा तो पाकिस्तान ‘खालिस्तान, नागालैंड, त्रिपुरा, असम, सिक्किम में माओवादियों का जिक्र कर भारत को माकूल जवाब दे सकता है। जिसके बाद अमेरिका ने अपने जारी बयान में पाकिस्तान को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि कश्मीर का अफगानिस्तान के मुद्दे से कुछ भी लेना देना नहीं है।

Related posts

छतरपुर: सीएम शिवराज सिंह चौहान के फिसले पैर,सीढ़ियों से गिरे नीचें

rituraj

पीएम मोदी से सीएम त्रिवेंद्र की मुलाकात के बाद अब सबकी निगाहें मुख्यमंत्री के अगले कदम पर

Rani Naqvi

Aaj Ka Panchang: जान‍िए 18 मई 2022 दिन बुधवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Rahul