Breaking News featured यूपी

इस दिन से शुरू हो सकता है लखनऊ नगर निगम की मल्टीस्टोरी आवासीय योजना का पंजीकरण

इस दिन से शुरू हो सकता है लखनऊ नगर निगम की मल्टीस्टोरी आवासीय योजना का पंजीकरण

लखनऊ: लखनऊ नगर निगम की मल्टीस्टोरी आवासीय योजना का पंजीकरण 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर शुरू हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, जल्द ही रेरा से पंजीकरण नंबर मिलेगा और उसे बाद लखनऊ नगर निगम पंजीकरण शुरू कर देगा।

अपर नगर आयुक्त अर्चना द्विवेदी के मुताबिक रेरा से पंजीकरण नंबर मिलते ही पंजीकरण शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि नगर निगम की इस योजना के अंतर्गत 684 फ्लैट पहले फेज़ में बन रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस योजना की लागत में लगभग 300 करोड़ का खर्च आएगा और इसके लिए म्युनिसिपल बांड के जरिये 195 करोड़ रुपये जुटा लिए गए हैं। बता दें कि औरंगाबाद मल्टीस्टोरी योजना का पंजीकरण जल्द ही शुरू होने वाला है और नगर निगम मुख्यालय के सामने इसकी होर्डिंग भी लगा दी गई है।

रेरा द्वारा पंजीकरण नंबर जारी करने के बाद पंजीकरण शरू कर दिया जायेगा। 15 अगस्त तक ये पंजीकरण शुरू होने की उम्मीद है। योजना की मांग भी बढ़ गई है। रास्ते का विवाद हल होने से योजना की सबसे बड़ी बाधा भी हल हो गई है।

अर्चना द्विवेदी

अपर नगर आयुक्त

लखनऊ नगर निगम

Related posts

UP Election 1st Phase Voting: यूपी में प्रथम चरण की 58 सीटों पर 59.87 फीसदी मतदान

Neetu Rajbhar

कैप्टन कूल को मिली जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाये ।

Kumkum Thakur

12 साल बाद कब्र से गायब हुआ तानाशाह सद्दाम हुसैन का शव, बेटी पर है शक

rituraj