Breaking News यूपी

सोमवार को बंद रहेगा लखनऊ और इलाहाबाद हाईकोर्ट, जानिए क्या है वजह

सोमवार को बंद रहेगा लखनऊ और इलाहाबाद हाईकोर्ट, जानिए क्या है वजह

लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट और लखनऊ हाईकोर्ट परिसर में सोमवार को कोई भी प्रशासनिक कामकाज नहीं होगा। सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया गया है। दरअसल यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर प्रदेश में 3 दिन का राजकीय शोक है। साथ ही सोमवार 23 अगस्त को राजकीय अवकाश प्रदेश सरकार की तरफ से घोषित किया गया।

राजकीय अवकाश के चलते हाई कोर्ट में होने वाला काम का आज सोमवार को नहीं होगा। शनिवार रात 9:30 बजे के करीब राजस्थान के पूर्व राज्यपाल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे कल्याण सिंह का निधन हो गया। वह लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती थे, लंबे समय से उनका इलाज चल रहा है।

इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार की आपातकालीन बैठक बुलाई गई और 3 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया। वहीं 23 अगस्त को अवकाश का भी ऐलान किया गया। रविवार को उनका पार्थिव शरीर पहले माल एवेन्यू स्थित कल्याण सिंह के आवास पर रखा गया। फिर वहां से विधान भवन और इसके बाद भाजपा मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए लाया गया था। अब इसे एयर एंबुलेंस की मदद से अलीगढ़ रवाना कर दिया गया है, जहां सोमवार को नरोरा घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Related posts

सीएम योगी को शहर में देख सपा विधायक ने मुंडवा लिया सिर, जानिए वजह

Aditya Mishra

सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर का बयान कहा, यूपी सरकार का जोकर हूं मैं

Ankit Tripathi

पनामा पेपर्स मामले में नवाज की मुश्किले बढ़ी, कोर्ट ने आपत्तियों को नकारा

Breaking News