featured देश यूपी राज्य

सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर का बयान कहा, यूपी सरकार का जोकर हूं मैं

op rajbhasr सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर का बयान कहा, यूपी सरकार का जोकर हूं मैं

बलियाः योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने फिर से अपनी ही पार्टी की तरफ बागी तेवर अख्तियार किए हैं। उन्होंने विपक्षी दलों की तरह यूपी में हो रहे एनकाउंटर पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि प्रदेश में हो रहे एनकाउंटर में कुछ अधिकारी नाम और प्रमोशन के लिए ऐसा कर रहे हैं, जिनकी जांच होनी चाहिए।

ओपी राजभर
ओपी राजभर

भाजपा सरकार में मैं जोकर की भूमिका में हूं

उन्होंने कहा कि यूपी में हुए कुछ एनकाउंटर गड़बड़ है। इतना ही नहीं ओपी राजभर इस दौरान काफी कड़े तेवर रुख अपनाते हुए नजर आए। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें तो बीजेपी सरकार में जोकर की भूमिका में हूं। उन्होंने कहा कि कोई  भी फिल्म हो, या फिर ड्रामा बिना जोकर के सहीं नहीं होता है। उन्होंने कहा कि हम पिछड़ी जाति के 27 प्रतिशत रिजर्वेशन में तीन कैटेगरी बनाने के लिए हम जोकरगीरि कर रहे हैं।

अगर हम जोकरगीरी नहीं करेंगे तो…

साथ ही इस दौरान ओपी राजभर ने यह भी कहा कि अगर हम जोकरगीरी नहीं करेंगे तो लोगों को कैसे समझ आएगा। उन्होंने सारी पिछड़ी जातियों को गिनाते हुए कहा कि अगर इन्होंने जोकरगीरी की होती तो ये लोग सिपाही बने होते।

पहले भी जता चुके हैं नाराजगी

आपको बता दें कि ओपी राजभर सुभासपा (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) के अध्यक्ष है और योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री भी हैं। ओपी राजभर के लिए यह कोई नई बात नहीं है जब उन्होंने अपनी ही गठबंधन वाली सरकार पर निशाना साधा हो। इससे पहले राजभर ने राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में बोट न देने की बात भी कह चुके है। लेकिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने के बाद उन्होंने भाजपा के पक्ष में बोट दिया था।

Related posts

जानें ऐसी 5 वस्तुएं जो अपवित्र होते हुए भी हैं पवित्र, गाय के दूध से लेकर गंगा का जल है शामिल

Pooja

अब बाजवा ने की हाफिज की तारीफ, कहा- कश्मीर समस्या के लिए हाफिज ने उठाई आवाज

Breaking News

दिल्ली की जेलों में कोरोना का ‘महाविस्फोट’, 21 कैदी और 29 जेल कर्मचारी कोरोना संक्रमित

Saurabh