देश राज्य

केरल लव जिहाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, NIA को मिला नोटिस

love jihad

नई दिल्ली। कुछ दिन पहले केरल में लव जिहाद को लेकर एक मामला उठा था। जो अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा जांच एजेंसी और केरल सरकार को नोटिस भेजा है और जवाब मांगा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में अगली सुनावई अगले हफ्ते होनी है। 27 साल वर्षीय शफीन जहान ने केरल उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की हैं। उसने अपनी याचिका में कहा कि इस तरह की बंदिशे भारतीय महिलाओं की स्वतंत्रता का हनन है। हाई कोर्ट ने अपने फैसले में हिंदू लड़की से हुई उनकी शादी को रद्द कर दिया था। इस फैसले पर कोर्ट ने तर्क दिया था कि वह शफीन की पत्नी को लव जिहाद का एक और शिकार होने से बचा रहे हैं।

 love jihad, case, sc, issu, notice, kerala, government, nia

love jihad case sc

बता दें कि उन्होंने दायर याचिका में कहा कि कोर्ट को किसी की भी शादी को खारिज करने का हक नहीं हैं जब कि वो दोनों जोड़े पढ़े-लिखे समझदार हैं और उनकी दिमागी हालत भी ठीक है। भोली भाली लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन करने के मामले केरल में लगातार सामने आ रहे हैं। लड़कियों को मुस्लिम युवकों द्वारा प्यार के जाल में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है।

Related posts

महिला के जैवर-पैसे लेकर तांत्रिक हुआ फरार

Pradeep sharma

शहीद केसरी चन्द और शहीद दुर्गामल के नाम पर शीघ्र ही योजनाएं शुरू की जाएंगी: मुख्यमंत्री

Rani Naqvi

ट्वीट के जरिए सिसोदिया ने पीएम पर साधा निशाना, बोले किराया बढ़ाने वाले केजरीवाल से डर गए

Rani Naqvi