featured उत्तराखंड देश राज्य

देहरादून में करेंगे चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग

pm modi 1 देहरादून में करेंगे चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग

देहरादून। चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार देहरादून में योग करेंगे। योग दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी के देहरादून के कार्यक्रम का एलान सीएम राव ने सोमवार को किया उन्होंने कहा कि इस बार यह सौभाग्य उत्तराखंड को मिला है की प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड को योग दिवस पर योग कार्यक्रम के लिए चुना है।उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री के योग दिवस के कार्यक्रम के लिए आयोजन स्थल का अंतिम चुनाव अभी होना है। यह आयोजन सर्वे ऑफ इंडिया के मैदान या एफआरआई के मैदान में हो सकता है।

 

pm modi 1 देहरादून में करेंगे चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग

 

हर साल 21 जून को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है

बता दें कि हर साल 21 जून को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। 21 जून को सन 2015 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की घोषणा की गई थी। घोषित होने के बाद पहली बार 21 जून 2015 को योग दिवस मनाया गया था। योग दिवस मनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा मे दिए गए अपने भाषण में सभा के सामने यह प्रस्ताव रखा था।

वहीं अपने भाषण में मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए कहा था- “योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है; मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है; विचार, संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है। यह व्यायाम के बारे में नहीं है, लेकिन अपने भीतर एकता की भावना, दुनिया और प्रकृति की खोज के विषय में है। हमारी बदलती जीवन- शैली में यह चेतना बनकर, हमें जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद कर सकता है। तो आयें एक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को गोद लेने की दिशा में काम करते हैं।

साथ ही प्रधानमंत्री के इसी भाषण के बाद संयुक्त राष्ट्र द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित कर दिया गया था। 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने के प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। यह पहला मौका था जब संयुक्त राष्ट्र में किसी भी दिवस को मनाने के लिए इतने कम समय मे केवल 90 दिन के भीतर मंजूरी दी गई हो।

इसके बाद से ही प्रत्येक वर्ष देश भर में बड़े पैमाने पर 21 जून को योग दिवस पर योग के खास कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को योग दिवस पर योग करते है। 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की घोषणा से दुनिया भर में योग की प्रतिष्ठा बढ़ी है और भारतीय प्राचीन योग को दुनिया भर में मान्यता मिली है। स्वस्थ रहने के लिए योग के प्रति लोगो मे भी जागरूकता बढ़ी है इसका उदाहरण 21 जून को योग दिवस के प्रति लोगो मे दिखाई दिए जाने वाले उत्साह से ही नजर आ जाता है।

Related posts

Aaj Ka Rashifal: 26 जून को इन राशियों के बनेंगे बिगड़े काम, जानें आज का राशिफल

Rahul

कांग्रेस आज करेगी राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री कैंडिडेट का फैसला

mahesh yadav

भारत ने स्वदेश में विकसित बैलिस्टिक मिसाइल ‘प्रहार’ का ओडिशा तट से सफलतापूर्वक किया परीक्षण

rituraj