featured खेल

लोकेश राहुल ने वीरेंद्र सहवाग के लिए दिया बड़ा बयान कहा, देते थे पूरी छूट

kl rahul 1 लोकेश राहुल ने वीरेंद्र सहवाग के लिए दिया बड़ा बयान कहा, देते थे पूरी छूट

नई दिल्ली।  आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनिंग बल्लेबाज लोकेश राहुल ने बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि, वह खुद के प्रदर्शन में कमी को ठीक करने के लिए आईपीएल में खिलाड़ियों को पूरी छूट देते थे। आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली पंजाब, आईपीएल के 11वें सीजन में पहले छह मैचों में से पांच मैच जीतने के बावजूद प्लेऑफ से बाहर हो गई थी।

 

kl rahul लोकेश राहुल ने वीरेंद्र सहवाग के लिए दिया बड़ा बयान कहा, देते थे पूरी छूट

 

राहुल ने कहा बीरेंद्र सहवाग देते थे आजादी

राहुल ने सहवाग की तारीफ करते हुए कहा  ‘मैंने सहवाग के साथ अलग-अलग समय पर बात की उन्होंने हमेशा अपने खेल को आसान बनाए रखा । और वह खिलाड़ियों को भी सलाह देते थे कि, खुलकर खेलों खुद पर भरोसा रखो और चेहरे में मुस्कान के साथ खेल का लुफ्त उठाओ राहुल ने कहा यह आजादी सिर्फ मेरे लिए ही नहीं सभी खिलाड़ियों के लिए थी चाहे बल्लेबाज हों या गेंदबाज।

क्या सच में सपना के गाने पर थिरके गेल, जाने वीडियो की सच्चाई

उन्होंने कहा, ‘यह क्रिकेट का वह ब्रांड है जिसे हम एक टीम के रूप में खेलना चाहते हैं न कि नतीजे को ध्यान में रखकर। हम निडर और आक्रामक बनना चाहते हैं। आईपीएल जैसे टूर्नामेंटों में, कभी-कभी यह फॉर्मूला काम करेगा और कभी नहीं भी। लेकिन हमें आगे बढ़ना है।

सबसे तेज शतक से पहले सीढ़ियों से गिर गए थे डिविलियर्स’ आईएएनएस के मुताबिक राहुल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अश्विन काफी अच्छे हैं। वह युवाओं के साथ काफी अधिक समय बिताते हैं। वह स्पष्ट रूप से कहते हैं कि टीम निडर होकर अपना स्वभाविक खेल खेले।

आईपीएल खत्म होने के बाद इस अभिनेत्री को डेट कर रहे हैं बल्लेबाज केएल राहुल

राहुल ने अपने साथी ओपनिंग बल्लेबाज क्रिस गेल की तारीफ

राहुल ने अपने साथी ओपनिंग बल्लेबाज क्रिस गेल को भी खूब सराहा कहा गेल विश्व के सबसे विस्फोटक टी-20 बल्लेबाज हैं। उनके साथ पारी की शुरुआत करना बपुत बड़ी बात है। राहुल ने उन्हें संवारने वाले विश्वविद्यालय स्तरीय टूर्नामेंट  रेड बुल कैम्पस क्रिकेट टूर्नामेंट के बारे में कहा, मेरे लिए यह टूर्नामेंट एक गेम चेंजर साबित हुआ है। इससे मुझे खुद को साबित करने और एक क्रिकेटर के रूप में खुद का विकास करने का मंच मिला है।

2013 में चोट के कारण मैं राज्य की टीम में नहीं खेल पाया था और उस समय इस टूर्नामेंट ने मेरे खेल के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ‘उन्होंने कहा, ‘इस टूर्नामेंट में अच्छा कर मैं बहुत खुश था। फिर मुझे कर्नाटक के लिए रणजी टीम में चुना गया। इसके बाद मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।गौरतलब है कि राहुल आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनिंग बल्लेबाज हैं। उन्होंने क्रिस गेल ओर बिरेंद्र सहवाग की तारीफ की कहा सहवाग खिलाडियो को फ्री होकर खेलने के लिए हमेशा सलाह देते है।

Related posts

Wrestlers Protest: सरकार की ओर से पहल, केंद्रीय खेल मंत्री ने पहलवान की बुलाई मीटिंग

Rahul

सीएम योगी ने अति विशिष्ट अतिथि गृह ‘नैमिषारण्य’ का किया लोकार्पण, जानिए संबोधन के दौरान योगी ने क्या कहा

Neetu Rajbhar

लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कमिश्नर से की मुलाकात

Shailendra Singh