Breaking News featured खेल

IPL में आज तक का सबसे खराब रिकॉर्ड हुआ इस टीम के नाम !

punjab IPL में आज तक का सबसे खराब रिकॉर्ड हुआ इस टीम के नाम !

आईपीएल 2018 की लीग स्टेज का अंत हुआ। जो राजस्थान टीम के लिए वरदान साबित हुआ लेकिन वहीं पंजाब के लिए बदनसीबी का परिचायक रहा। जहां एक तरफ राजस्थान टीम में खुशी का माहौल है तो वहीं पंजाब और मुंबई की टीम प्ले ऑफ से बाहर होने का मातम मना रही है। ये सीजन पंजाब और मुंबई की टीमों के लिए निराशा जनक रहा।

 

punjab IPL में आज तक का सबसे खराब रिकॉर्ड हुआ इस टीम के नाम !

 

सीजन 11की शुरूआत में प्रीती जिंटा की टीम का प्रदर्शन देखकर कोई नहीं कह सकता था कि अंत में किंग्स इलेवन पंजाब टीम के ऐसे हालात हो सकते हैं। टूर्नामेंट के पहले हिस्से में पंजाब ने जीत की झड़ी लगा दी थी, लेकिन दूसरी स्टेज में पंजाब ने हार का बड़ा रिकॉर्ड बनाया। जो कि IPL के इतिहास में पहली बार हुआ है। रविवार को पंजाब और चेन्नई के बीच हुए मुकाबले में प्रीति जिंटा की टीम को मु्ंह की खानी पड़ी और वह प्लऑफ से बाहर हो गई। मैच जीतने के लिए पंजाब को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 38 बॉलों में 53 रन बनाने थे। ताकि वह प्लेऑफ में जगह बना सके। लेकिन ऐसा नही हुआ और पंजाब ने 5 विकेट से मैच हारकर प्लेऑफ में पहुंचने का मौका गंवा दिया ।

 

 

बता दें कि पंजाब ने शुरू के सीजन की शुरूआत में 6 मैचों में से पांच मैचों मे शानदार जीत हासिल की लेकिन बाद के आठ मैचों में वह सिर्फ एक मैच जीत सकी और प्लेऑफ मे पहुंचने से रह गई। इस सीजन में पंजाब के साथ ये खराब रिकॉर्ड जुड़ गया है जो IPL के इतिहास में पहली बार हुआ है। बता दें कि दिल्ली डेयरजेविल्स की मुंबई पर 11 रनों की जीत और फिर पंजाब की पांच विकेट की हार से राजस्थना को प्लऑफ में जगह बनाने ता सुनहरा मौका मिला है।

Related posts

Uttarakhand Corona virus: पहाड़ों पर धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, चिंता बरकरार

Saurabh

गृह मंत्री अमित शाह आज करेंगे सर्वदलीय बैठक, कोरोना के मामलों से उड़ी केंद्र और राज्यों सरकारों की नींद

Rani Naqvi

ह्यूमन चेन संस्था द्वारा आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम

Aditya Mishra