featured देश राज्य

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने देशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस शुभकामनाएं

sumitra लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने देशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस शुभकामनाएं

नई दिल्लीः लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी, सुमित्रा ने बधाई देते हुए कामना की कि यह दिन देशवासियों के जीवन में खुशी, प्रगति, खुशहाली और नई उमंग लेकर आये। महाजन ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर मैं देशवासियों विशेष रूप से देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों और देश का भविष्य बनाने वाले युवाओं को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं।

sumitra लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने देशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस शुभकामनाएं

सेनानियों के बलिदान को याद रखना चाहिए

इस दौरान उन्होने कहा कि इस अवसर पर हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए गए बलिदान को सम्मान के साथ याद रखना चाहिए और उनको नमन करना चाहिए। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, हमें इस अवसर की महत्ता को भली भांति समझना होगा। आज ही के दिन 1947 में हमारे देशवासियों के हृदय में आशाओं और उम्मीदों की एक नई भावना ने जन्म लिया था।

सुमित्रा महाजन ने यह भी कहा

अपने देशवासियों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हमने देश में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण प्रगति की है। राष्ट्र निर्माण के गुरुतर दायित्व के निर्वहन हेतु यह दिन हमारे देशवासियों के जीवन में और अधिक खुशी, प्रगति, खुशहाली और नई उमंग लेकर आए। मैं एक बार फिर अपने देश के भाईयों और बहनों से प्रगतिशील समाज के आदर्श को चरितार्थ करने के लिए स्वयं को पुन: समर्पित करने का आह्वान करती हूँ।

by ankit tripathi

Related posts

दिल्ली नगर निगम में प्राइमरी टीचर की भर्ती के लिए हुई परीक्षा में हुआ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल

Rani Naqvi

वैकल्पिक विवाद समाधान तंत्र देश के लिए राष्ट्रीय प्राथमिकता: प्रधानमंत्री

Rahul srivastava

DSP ने फरयादी से करवाया जूता साफ, यूपी पुलिस की हुई किरकिरी

Aman Sharma