Breaking News featured देश यूपी

DSP ने फरयादी से करवाया जूता साफ, यूपी पुलिस की हुई किरकिरी

c2be18b3 b86b 41de 8925 dbf5d7d6d221 DSP ने फरयादी से करवाया जूता साफ, यूपी पुलिस की हुई किरकिरी

प्रयागराज। जनता की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा आए दिन कड़े फैसले लिए जाते हैं। लेकिन सरकार ने जनता की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस को दे रखा है। जो जनता की सुरक्षा के वजाय उन पर अत्याचार करती है। पुलिस कभी भी जनता के साथ नर्म रुख नहीं अपनाती है। इन दिनों पुलिस ने अपने अत्याचारों की सीमाएं लांघ चुकी है। प्रशासन जनता और पुलिस के बीच का फर्क भूल चुका है। क्योंकि जब कोई फरयादी अपने शियात लेकर पुलिस के पास जाता है तो वहां उसके साथ दुव्यवहार किया जाता है। उनकी शिकायत को पुलिस द्वारा सुना तक नहीं जाता है। ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में देखने को मिला है, जहां शिकायत करने पहुंचे फरायदी से डीएसपी ने जूता पॉलिश करवाया। जिसकी सोशल मीडिया पर तस्वीर खूब वायरल हो रही हैं।

पुलिस ने नहीं सुनी फरायदी की समस्या-

बता दें कि आम जनता पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर इसलिए जाती है ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके। लेकिन पुलिस अपना रवैया से बाज नहीं आ रही है। पुलिस के जुल्मों की सीमाएं पार हो रही हैं। जब प्रशासन द्वारा ही जनता के साथ बुरा बर्ताव किया जाता है। तो लोग अपनी समस्या लेकर किसके पास जाएं। यूपी के प्रयागराज जिले में पुलिस के एक अधिकारी का अमानवीय चेहरा सामने आया है। यहां अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंचे फरियादी से जूता पॉलिश करवाया गया है। मामला नैनी थाना का है। फरियादी से जूता पॉलिश कराने वाले डिप्टी एसपी शुभम तोड़ी हैं। डीएसपी साहब नैनी थाना कैंपस में व्यापारियों के साथ बैठक कर रहे थे। इसी दौरान जियालाल नाम का शख्स अपनी फरियाद लेकर पहुंचा था। जियालाल फुटपाथ पर जूते की मरम्मत और पॉलिश का काम करता है। जियालाल ने बताया कि कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उससे आठ सौ रुपये छीन लिये थे। जियालाल इसी शिकायत को लेकर थाने पहुंचा था।

 

Related posts

किसान आंदोलन: बातचीत से पहले अमित शाह के घर मिलने पहुंचे कृषि मंत्री, सरकार की ओर से बन रही रणनीति

Aman Sharma

लूट कर भाग रहे लुटेरों की पुलिस से मुठभेड़, एक फरार

Pradeep sharma

डॉ. हर्षवर्धन ने जारी किया 17 राज्यों, 5 केंद्र शासित प्रदेशों के लिए 5वां राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण

Shagun Kochhar