September 11, 2024 2:09 am
featured Breaking News देश

लोकसभा से बोले पीएम मोदी, ‘हम महिलाओं को आगे बढ़ाएंगे’

modi live lok sabha लोकसभा से बोले पीएम मोदी, 'हम महिलाओं को आगे बढ़ाएंगे'

9 अगस्त, यह वही तारीख है जब महात्मा गांधी द्वारा अंग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़ों आंदोलन की शुरूआत की गई थी। बुधवार के दिन इस आदोलन की 75वीं वर्षगांठ है। इस मौके पर संसद में विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है। इस दौरान संसद में विशेष प्रस्ताव को भी पास किए जाएगा और इस पर चर्चा भी की जाएगी। जिसमें विपक्षी पार्टी के नेता हिस्सा लेंगे।

modi live lok sabha लोकसभा से बोले पीएम मोदी, 'हम महिलाओं को आगे बढ़ाएंगे'
live notification of pm modi in loksabha

पीएम मोदी द्वारा गही गई महत्वपूर्ण बातें

भारत छोड़ो आंदोलन की जयंती पर संसद का विशेष सत्र

लोकसभा में शहीदों को श्रंद्धांजलि

भारत छोड़ो आंदोलन के पूरे हुए 75 साल

आज का दिन हमारे लिए गौरव की बात- पीएम

इस आंदोलन की कल्पना भी अंग्रेजों ने नहीं की थी

युवाओं ने आंदोलन को आगे बढ़ाया- पीएम मोदी

1857 में पूरे देश में आजादी का बिगुल बजा

आंदोलन के दौरान बोले थे बापू- पीएम मोदी

बापू ने बालो था करो या मरो- पीएम मोदी

वीरों का बलिदान प्रेरणा देता है- पीएम मोदी

1942 में अभी नहीं तो कभी नहीं का माहौल था- पीएम मोदी

इतिहास का स्मरण हमें ताकत देता है- पीएम मोदी

देश की ताकत से हम नए लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं- पीएम मोदी

1857 से 1947 के बीच आंदोलन में कई सारे पड़ाव आए- पीएम मोदी

हर व्यक्ति क्रांतिकारी बन चुका था- पीएम मोदी

आज बापू जैसा नेतृत्व नहीं है हमारे पास- पीएम मोदी

हम दुनिया के लिए प्रेरणा बन सकते हैं- पीएम मोदी

राजनीति से बड़ी राष्ट्रनीति- पीएम मोदी

आंदोलन में देश का हर व्यक्ति जुड़ गया था- पीएम मोदी

अब देश को आगे बढ़ाने का वक्त है- पीएम मोदी

भ्रष्टाचार ने सिस्टम को खोखला किया- पीएम मोदी

कानून तोड़ना हमारा स्वभाव बन गया है- पीएम मोदी

समाज के भीरत सब की जिम्मेदारी है- पीएम मोदी

आजादी के आंदोलन में आगे थी महिलाएं- पीएम मोदी

आज हमारे पास गांधी जी नहीं हैं- पीएम मोदी

गरीबी-कुपोषण हमारे लिए चुनौती है- पीएम मोदी

विश्व नेतृत्व के लिए अब हमारी तरफ देख रहा है- पीएम मोदी

देश की ताकत से हर लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं- पीएम मोदी

हमें नहीं लगता की हम कानून तोड़ रहे हैं- पीएम मोदी

देश के लोगों को साथ में मिलकर चलना जरूरी है- पीएम मोदी

हम महिलाओं को आगे बढ़ाएंगे- पीएम मोदी

Related posts

पाकिस्तान नहीं चाहता की इस साल हो आईपीएल, वजह जानकर आप रह जाएंगे हैरान

Rani Naqvi

आखिरकरा निर्भाया को मिला इंसाफ, तिहाड़ जेल में निर्भया के चारों दरिंदों को दी गई फांसी

Shubham Gupta

देश में कोरोना के मामलों में कमी: 24 घंटों में मिले 83,876 नए मामले, 895 लोगों की मौत

Rahul