featured देश

जेल में बच्चों के चेहरे पर मुहर लगाने के मामले में जांच के आदेश

prisoners children, stamped on the face, jail, order to inquiry

भोपाल की केंद्रीय जेल में राखी के मौके पर जेल में बंद बाप से मुलाकात करने आई दो बच्चियों के चेहरे पर जेल की मुहर लगाने का मामला अब बढ़ता जा रहा है। मध्यप्रदेशन मानवाधिकार आयोग ने किशोरी समेत दो बच्चों के चेहरे पर मुहर लगाने का मामला मंगलवार को संज्ञान में लिया। जिसके बाद मानवाधिकार आयोग ने इस मामल में नोटिस जारी कर दिया है और इसके लिए जल्द जवाब भी मांगा है।

prisoners children, stamped on the face, jail, order to inquiry
stamped on the face

जेल मंत्री कुसुम के मुताबिक अगर बात की जाए तो उन्होंने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। उनका कहना है कि बच्चियों के मुंह पर मुहर लगाने के मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी और अगर दोष सिद्ध हो जाता है तो दोषियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि आम तौर पर जेल में बंद कैदियों से मिलने आने पर हाथ में मुहर लगाई जाती है। लेकिन सेंट्रल जेल में बंद एक युवक की बेटी जब उससे मिलने आई तो उसके मुंह पर मुहर लगा दी गई थी।

मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग के जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक मानवाधिकार आयोग ने इस मामले को संज्ञान में ले लिया है जिसके बाद जेल महानिदेशक को इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया गया है। अधिकारी ने बताया है कि इस मामले में सात दिन के अंदर जवाब मांगा गया है। वही भोपाल केंद्रीय जेल के अधीक्षक दिनेशश नरगावे ने बताया है कि राखी के दिन जेल में 8500 के करीब मुलाकाती आते हैं। उन्होंने बताया है कि कुछ महिलाए बुर्का पहन कर आती हैं इसलिए गलती के कारण यह हुआ होगा।

Related posts

अल्मोड़ा : टीकाकरण अभियान को लेकर जिला अधिकारी वंदना सिंह ने की समीक्षा बैठक

Nitin Gupta

Uttarakhand: CM धामी ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, कहा- नियुक्ति विवाद पर की जाए जांच

Rahul

ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था करने की मांग

Rani Naqvi