दुनिया

चीन में भूंकप ने मचाई भारी तबाही, पर्यटक समेत 100 लोगों के मारे जाने की आशंका

dea, injured, china, earthquake, Southwestern, Sichuan, Province

नई दिल्ली। चीन के दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन प्रांत में भूकंप आने से भारी तबाही मची है। भूकंप के कारण चीन में पर्यटक समेत 10 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि भारतीय मीडिया ने सात लोगों के मारे जाने की पुष्टी की है। वहीं चीन के राष्ट्रीय आयोग का कहना है कि भीकंप प्रभावित इलाके में लगभग 100 लोगों के मारे जाने की आशंका है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप से सात लोगों की मौत हुई है। जबकि 88 लोग गंभीर रूप से घायाल हुए हैं जिनमें कम से कम 5 पार्यटक शामिल हैं। हालांकि चीन कम से कम 100 लोगों के मारे जाने की आशंका जता रहा है। 2010 की जनसंख्या के मुताबिक कहा गया है कि जिस हिस्से में भूकंप आया वो काफी कम आबादी वाला क्षेत्र था। भूकंप के कारण वहां के 13,000 से ज्यादा घरों के प्रभावित होने की आशंका है।

dea, injured, china, earthquake, Southwestern, Sichuan, Province
china earthquake

बता दें कि अमेरिका के सर्वे के मुताबिक चीन के जिस हिस्से में भूकंप आया वो 300 किमी उत्तर में जमीन के दस किलोमीटर नीचे था। चीन में भूकंप भारत के समय अनुसार बीत् मंगलवार रात करीब 1.20 पर आया। चीन में इस वक्त जहां भूकंप आया है उसी जगह पर साल 2008 में भी एक बड़ा भूकंप आ चुका है। जिसमें 87,000 लोग मरे या लापता हो गए। एक कारोबारी का कहना है कि इस बार के झटके 2008 में आए भूकंप से तेज थे। जिस जगह भूकंप आया वहीं पर एक नेशनल पार्क भी है। जो पार्यटक केंद्र भी है। जिसकी वजह से वहीं पर्यटकों के मारे जाने की भी आशंका है।

Related posts

पाकिस्तान में बड़ा रेल हादसा: आपस में टकराईं दो ट्रेनें- 30 की मौत, कई घायल

pratiyush chaubey

ईरान के विदेश मंत्रालय ने संयुक्त राज्य अमेरिका से प्रतिबंधों के विवाद पर विद्रोह को रोकने का किया आग्रह

Samar Khan

जानिए: क्यों ट्रंप और किम जोंग की मुलाकात से चीन को लग रहा डर

Rani Naqvi