featured Breaking News देश

लोकसभा में बोली सोनिया, ‘कुछ ऐसे संगठन भी हैं जिन्होंने आंदोलन का विरोध किया था’

sonia लोकसभा में बोली सोनिया, 'कुछ ऐसे संगठन भी हैं जिन्होंने आंदोलन का विरोध किया था'

9 अगस्त, यह वही तारीख है जब महात्मा गांधी द्वारा अंग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़ों आंदोलन की शुरूआत की गई थी। बुधवार के दिन इस आदोलन की 75वीं वर्षगांठ है। इस मौके पर संसद में विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है। इस दौरान संसद में विशेष प्रस्ताव को भी पास किए जाएगा और इस पर चर्चा भी की जाएगी। जिसमें विपक्षी पार्टी के नेता हिस्सा लेंगे। वही सोनिया गांधी ने अपना भाषण पीएम मोदी के भाषण के बाद शुरू किया। उन्होंने इस दौरान कहा है कि इस आंदोलन के वक्त कुछ ऐसे भी दल थे जिन्होंने इसका विरोध किया था।

sonia लोकसभा में बोली सोनिया, 'कुछ ऐसे संगठन भी हैं जिन्होंने आंदोलन का विरोध किया था'
sonia gandhi

दूसरी तरफ सोनिया गांधी ने इशारों में संघ पर हमला भी बोला है। उन्होंने संघ पर हमला करते हुए कहा है कि आंदोलन के वक्त कुछ संगठन अब भी देश के हित में काम करने के बजाए देश के खिलाफ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि जिन संगठनों ने आंदोलन के वक्त इसका साथ नहीं दिया उनका देश की आजादी में कोई भी हाथ नहीं है।

 

सोनिया गांधी द्वारा कही गई महत्वपूर्ण बातें

 

भारत छोड़ो आंदोलन सेनानियों का नमन- सोनिया गांधी

बापू ने कहा था करो या मरो- सोनिया गांधी

नेहरू ने जेल में सबसे लंबा वक्त बिताया था- सोनिया गांधी

सोनियों गांधी ने किया संघ पर हमला

ऐसे संगठन भी थे जोकि आंदोलन के खिलाफ थे- सोनिया गांधी

कुछ लोगों ने आंदोलन का विरोध किया था- सोनिया गांधी

आजादी ने लिए देनी पड़ी अनगिनत कुर्बानियां- सोनिया गांधी

देश विरोधी ताकतों को हटाने के लिए आंदोलन में प्रयास किए गए- सोनिया गांधी

हमें हर तरह की दमनकारी शक्तियों से लड़ना है- सोनिया गांधी

आजादी के लिए देनी पड़ी अनगिनत कुर्बानियां- सोनिया गांधी

जहां पर आजादी का माहौल था वहां पर भय फैल रहा था- सोनिया गांधी

अंधकार की शक्तियां हमारे बीच में फिर से उभर रही हैं- सोनिया गांधी

Related posts

संजय राउत बोले, आदित्य ठाकरे को महाराष्ट्र की जनता बनाना चाहती है सीएम

bharatkhabar

सोशल मीडिया पर छाया शिल्पा शिंदे का मजेदार वीडियो

mohini kushwaha

केंद्र और यूपी सरकार के बीच ‘पावर फार ऑल’ समझौते पर हस्ताक्षर

Rahul srivastava