Breaking News featured खेल देश साइन्स-टेक्नोलॉजी

पबजी की तरह ये गेम्स देगें आपको रोमांचक एहसास, अभी ट्राई करें

pub ji 2 पबजी की तरह ये गेम्स देगें आपको रोमांचक एहसास, अभी ट्राई करें
  • भारत खबर || डिजिटल डेस्क

पिछले दिनों भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए पबजी सहित 118 मोबाइल एप्लीकेशन को बैन कर दिया था जिसके बाद से गूगल प्ले स्टोर और एप्पल प्लेस है इसे हटा दिया गया। पबजी के प्लेयर्स की संख्या बड़ी तादाद में थी, पबजी के बंद हो जाने के बाद से वह काफी निराश हैं लेकिन देश हित की बात है तो इसलिए हैरान भी नहीं है।

यहां हम आपको उन पॉपुलर गेम्स के बारे में बताने वाले हैं जो पबजी का अल्टरनेटिव है अगर आप पबजी खेलने के शौकीन हो चुके हैं और आपका दिन नहीं कट रहा है तो आप इन गेम्स को ट्राई कर सकते हैं इन्हें एप स्टोर, प्ले स्टोर और एप्पल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है-

बैटल प्राइम ऑनलाइन

बैटल प्राइम ऑनलाइन एक मल्टीप्लेयर ऑनलाइन गेम है जो आईओएस और एंड्रॉयड डिवाइस पर उपलब्ध है। बैटल प्राइम एक फास्ट पेस्ड थर्ड पर्सन मल्टीप्लेयर शूटर है जिसमें आपके मोबाइल डिवाइस पर कंसोल-लेवल ग्राफिक्स हैं। डिस्क्रप्शन के अनुसार इस ऐप के गेम टैक्टिकल बैटल सिम्युलेटर यूनिक एबिलिटी, सुपरपॉवरफुल पर फोकस्ड है।

गरेना फ्री फायर

गरेना फ्री फायर एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। यह एक शूटर गेम भी है जिसे गरेना इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है।

शैडोगन लीजेंड्स

शैडोगुन लीजेंड एक और मल्टी-प्लेयर मोबाइल गेम है जो गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं। गेम को मैडफिंगर गेम्स द्वारा विकसित किया गया है।

फोर्टनाइट

फोर्टनाइट भी एक लोकप्रिय मोबाइल गेम है, लेकिन अब यह एप्पल और गूगल के साथ बैटल में लगा हुआ है। ऐसे में एपिक गेम्स फोर्टनाइट को दोनों ऐप स्टोर से हटा दिया गया। फोर्टनाइट के लिए चीजें तब बहुत कम हो गईं जब ऐप पेमेंट पॉलिसी लॉन्च की एप्पल और गूगल के भुगतान दिशानिर्देशों के अनुरूप नहीं था। हालांकि यूजर्स अभी भी ऐप को साइडलोड कर सकते हैं।

कॉल ऑफ ड्यूटी

कॉल ऑफ ड्यूटी एक और सबसे लोकप्रिय गेम है जो ऐप स्टोर और प्ले स्टोर दोनों पर उपलब्ध है। पबजी की तरह ही यह एक मल्टी-प्लेयर गेम है जो प्लेयर्स को अनुकूलन नियंत्रण, आवाज और टेक्स्ट चैट और शानदार ग्राफिक्स और साउंड जैसे फीचर्स मौजूद हैं। गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 100 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया गया है।

Related posts

जमशेदपुर एफसी 10 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर

Trinath Mishra

यूपी में लगी लोक अदालत, एक दिन में करीब 12 लाख वादों का निस्‍तारण  

Shailendra Singh

सीएम ने बदला फैसला, अब नहीं बंद होगा बठिंडा थर्मल पावर प्लांट

Breaking News