September 24, 2023 10:14 am
Breaking News featured देश मनोरंजन

नारकोटिक्स ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती के भाई को किया गिरफ्तार

rhea chakraborty brother नारकोटिक्स ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती के भाई को किया गिरफ्तार

ड्रग पेडलर ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती का नाम लिया, इसके अलावा बॉलीवुड के कई नामचीन लोगों को ड्रग सप्लाई करने की बात स्वीकार की।

  • भारत खबर || मुंबई

सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लगातार ड्रग एंगल की जांच पड़ताल कर रहा है और इस मामले में पहली गिरफ्तारी की गई है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इस केस में एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया जिसने यह स्वीकार किया कि वह सीधे तौर पर रिया चक्रवर्ती के भाई यानी शौविक चक्रवर्ती के साथ रहा है।

इस गिरफ्तारी के बाद शौविक चक्रवर्ती का एक चैट भी लीक हुआ जिसमें वह ड्रग पेडलर से ज्यादा स्टॉक की मांग कर रहा है और साथ ही इसमें रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के लिए ड्रग की ज्यादा डोज की डिमांड हो रही है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डीजीपी राकेश अस्थाना बीते सोमवार को ही मुंबई पहुंचे है और इस मामले की तह तक जाने के लिए एनसीबी लगातार छानबीन कर रही है।

तो इस मामले में अब एनसीबी ने छानबीन करते हुए रिया चक्रवर्ती के भाई को गिरफ्तार कर लिया है और अब इस गिरफ्तारी के बाद लगातार यह कयास लगाए जा रहे हैं कि रिया चक्रवर्ती पूरी तरह से गिर चुकी है। ड्रग पेडलर ने सीधे तौर पर रिया चक्रवर्ती के भाई का नाम लिया है। रिया चक्रवर्ती के भाई का चैट लीक होने के बाद से अब यह एंगल लगातार एक दूसरे से सेट होता जा रहा है।

और भी हो सकते हैं बड़े खुलासे

ड्रग पेडलर के गिरफ्तार होने के बाद उसने रिया चक्रवर्ती के भाई शोभित चक्रवर्ती का नाम तो लिया ही साथ ही उसने यह भी कहा है कि बॉलीवुड के कई नामचीन लोगों को ड्रग सप्लाई करता है। उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि एनसीबी उन सभी लोगों की तह तक पहुंच जाएगी और इसके लिए बस कुछ ही समय जरूरी है।

सुब्रमण्यम स्वामी ने किया खुलासा

ड्रग एंगल पर जांच पड़ताल करने की बातों पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एंगल पर जांच करने की मांग की थी, उनके कहने पर ही एनसीबी ने ड्रग एंगल से जांच शुरू की और अब चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं।

Related posts

मेडिकल छात्रों के लिए योगी सरकार ने की अहम घोषणा, 10 साल राज्य अस्पताल में देनी होगी सेवा

Aman Sharma

चिल्ड्रन पार्क पर लगने वाली उच्च दरों की टिकट से कम आ रहे दर्शक

Trinath Mishra

केजरीवाल पर आरोपों का सिलसिला जारी, पूर्व मंत्री असीम अहमद खान ने 5 करोड़ की रिश्वत मांगने का लगाया आरोप

yogesh mishra