यूपी

तेज आंधी-बारिश छीनी बच्चे की जिंदगी

aandhi तेज आंधी-बारिश छीनी बच्चे की जिंदगी

हरदोई। हरदोई जिले में बुधवार तेज आंधी-बारिश ने जमकर कहर बरपाया। कोतवाली शहर के रादधेपुरवा रोड पर आंधी को कोहराम से एक मकान पर एक भारी भरकम पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से घर के मलबे में कई लोग दब गए। इस घटना में एक 14 साल के बच्चे की मौत की खबर भी है। घटना के बाद गांव के लोग मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुट गए। वही सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और जेसीबी मशीनें राहत और बचाव कार्य में जुट गईं। जानकारी के अनुसार मलबे में कुल 5 लोग दबे थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई जबकि अन्य का इलाज चल रहा है। मौके पर डीएम से लेकर पुलिस अफसर राहत कार्य में जुटे रहे। इस घटना में कई जगह पेड़ और बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं।

aandhi तेज आंधी-बारिश छीनी बच्चे की जिंदगी
डीएम शुभ्रा सक्सेना ने बताया कि, यहां तेज आंधी और बारिश के कारण एक पेड़ बिल्डिंग पर गिर गया। उस बिल्डिंग में कई लोगों के दबे होने की संभावना थी। अभी तक मौके से 5 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया और उनका इलाज डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में चल रहा है। स्थिति उनकी ज्यादातर सामान्य है।

Related posts

अरेस्ट स्टे मिलने के बाद पुलिस के सामने पेश हुए,मुख्तार के दोनों बेटे अब्बास और उमर

sushil kumar

लखनऊ: सपना स्मार्ट सिटी का, हकीकत साफ पानी तक नसीब नहीं

Shailendra Singh

प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 542 नए मामले, लखनऊ में 147 नए मरीज आये

sushil kumar