यूपी

एनजीओ की मदद से पुलिस ने देह व्यापार के धंधे का किया भंडाफोड़

ngo एनजीओ की मदद से पुलिस ने देह व्यापार के धंधे का किया भंडाफोड़

मेरठ। लगातार नाबालिग लड़कियों को देह व्यपार के गोरख धंधे में धकेलने का काम चल रहा है। हालांकि कई एनजीओ ऐसे हैं जोकि ऐसी लड़कियों की तलाश कर उन्हें उनके घर पहुंचाते हैं। लेकिन नाबालिग लड़कियों के सौदागर तमाम कोशिशों को नाकाम करते हुए नाबालिगों को इस धंधे में धकेलने का काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को इलाहबाद के एक एनजीओ ने नाबालिग लड़कियों से मेरठ की रेड लाइट एरिया में देह व्यपार का धंधा कराने की सूचना पर छापा मारा और मौके से कई लड़कियों को बरामद किया।

ngo एनजीओ की मदद से पुलिस ने देह व्यापार के धंधे का किया भंडाफोड़

इस एनजीओ का नाम फ्रीडम फोम है। जिसने मेरठ के पुलिस अधिकारियों से मिलकर इस बात की सूचना दी। पुलिस अधिकारियों ने एनजीओ की मदद की और मेरठ के रेड लाइट एरिया में छापेमारी की। पुलिस ने छापेमारी में एक कोठे पर छापा मारा। छापेमारी में पुलिस को चार नाबालिग लड़कियां बरामद हुई हैं। साथ ही पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।

एनजीओ का मुख्य ऑफिस बेंगलुरु में है और छापेमारी में एनजीओ में दो विदेशी युवक भी आए जोकि एनजीओ के साथ मिलकर ऐसी लड़कियों को इस धंधे से निकालने का काम करते हैं। आपको बता दें कि मेरठ के रेड लाइट एरिया में लगातार छापेमारी होती रहती है। बावजूद इसके यहां धड़ल्ले से इस गोरख धंधे पर अभी तक रोक नहीं लग पाई है।

Related posts

योगी सरकार ने विधानसभा में फिर पेश किया यूपीकोका, पास होने में दिक्कते कम

lucknow bureua

लखनऊ बालू अड्डा मामला: नाराज लोग धरने पर बैठे, सीएम से सहायता राशि की मांग की…

Shailendra Singh

बाबा महा शमशान नाथ, जिन्हें मनाने के लिए शक्ति ने धरा योगिनी का रूप

Aditya Mishra