यूपी राज्य

प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 542 नए मामले, लखनऊ में 147 नए मरीज आये

Coronavirus India Updates

लखनऊ:कोरोना का कहर धीरे धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में बीते 24 घंटे में प्रदेश में 542 मामले सामने आए तो वही राजधानी लखनऊ में 147 कोरोना के नए मरीज सामने आए है। बढ़ते हुए मरीजों के साथ एक बार फिर से स्वास्थ विभाग की चिंता बढ़ गयी है।

प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

प्रदेश में कोरोना की स्थिति बेलगाम होती जा रही है। इसी कड़ी में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा सकती है। पूरे प्रदेश में बीते 24 घंटे में 542 मामले सामने आए और दो लोगों की मौत भी हो गयी है। इसके अतिरिक्त लखनऊ में 147 कोरोना के नए मरीज सामने आए है। इन सभी को प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कर इलाज देने की व्यवस्था की गई है।

इन पांच जिलों में कोरोना संक्रमण सबसे ज्यादा

उत्तर प्रदेश के 5 जिलों में कोरोना का संक्रमण सबसे ज्यादा है। जिसमें टॉप पर राजधानी लखनऊ बनी हुई है। बीते 24 घंटे में यहां पर 147 कोरोना के नए मरीज सामने आए है। तो वहीं वाराणसी में 34, झांसी में 35, प्रयागराज में 32 ,गौतमबुद्ध नगर में 29, कानपुर नगर में 23 नए मामले सामने आए है।

जिम्मेदार बोले- नियंत्रित होगा कोरोना संक्रमित का आंकड़ा

लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होने पर राजधानी लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय भटनागर से बातचीत करी तो उन्होंने बताया कि कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रहे हैं। तो वही स्वास्थ विभाग के द्वारा भी संक्रमित मरीजों की संख्या पर लगाम लगाने के लिए तमाम तरह की व्यवस्था की जा रही है। जल्द ही नियंत्रित होगा कोरोना संक्रमित का आंकड़ा।

Related posts

एस जयपाल रेड्डी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा बीजेपी तीनों राज्यों में विधानसभा के चुनाव हारे गी

rituraj

झोपड़ी में लगी आग, दो मासूमों की मौत, लोगों में भयंकर रोष

Rahul srivastava

योगी सरकार का सभी DM और SSP को आदेश, UP में खत्म कराएं धरना

Aman Sharma