Breaking News featured देश

दिल्ली सरकार को एलजी ने दिया झटका, 9 सलाहकारों को पद से हटाया

29 01 2018 baijal दिल्ली सरकार को एलजी ने दिया झटका, 9 सलाहकारों को पद से हटाया

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश की अरविंद केजरीवाल सरकार को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने तगड़ा झटका दिया है। बैजल ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के 9 सलाहकारों को पद से हटा दिया है। इन लोंगों में शिक्षा सलाहकार आतिशी मार्लेना औैर मीडिया सलाहकार अरुणोदय प्रकाश का नाम भी शामिल है। उपराज्यपाल ने अपने आदेश में कहा है कि ये नियुक्तियां बिना गृह मंत्रालय की मंजूरी के की गई थी इसलिए ये फैसला लिया गया है। 29 01 2018 baijal दिल्ली सरकार को एलजी ने दिया झटका, 9 सलाहकारों को पद से हटाया

अनिल बैजल के इस फैसले के बाद आप नेता राघव चड्ढा ने ट्विटर पर सीएम के सचिव के साइन किए हुए कागजात पोस्ट किए, जिसमें सलाहकार बनाने से पहले इजाजत ली गई थी।इसके अलावा इस तरह की कार्रवाई होने पर दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कहा है कि तीन साल बाद इन नियुक्तियों को रद्द करना बहुत गलत है। सलाहकार के पदों पर नियुक्तियां मुख्यमंत्री ही करता है ऐसे में इन नियुक्तियों को रद्द करने का अधिकार भी सरकार के पास है।

दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल अनिल बैजल पर सरकार के कामकाज में बाधा डालने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि इससे पहले उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ई-पीओएस सिस्टम पर रोक लगा दी है। ओटीपी के जरिए राशन बिक्री में गड़बड़ी मिलने पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने रोक लगाने की मांग की थी। उपराज्यपाल ने इसकी जांच एसीबी से कराने का फैसला किया। मुख्यमंत्री और फूड एंड सप्लाई मिनिस्टर ने ई-पीओएस सिस्टम में ओटीपी के जरिए गलत तरीके से राशन निकालने का गंभीर आरोप लगाया था।

Related posts

भारत में फिर टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए 24,850 नए पॉजिटिव केस

Rani Naqvi

किसानों की उम्मीद पर कोविड बना शूल, मिट्टी में मिलाए फूल

sushil kumar

सीएम योगी ने किया पीएसी की तीन नई महिला बटालियन का ऐलान, वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी को किया नमन

sushil kumar