Breaking News featured देश राज्य

कैश की किल्लत पर ममता का तंज,याद आ गया नोटबंदी का दौर

13 11 कैश की किल्लत पर ममता का तंज,याद आ गया नोटबंदी का दौर

कोलकाता। देश के कुछ राज्य एटीएम में कैश की कमी का सामना कर रहे हैं, जिसकों लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को घेरा है। ममता ने कहा कि एटीएम में कैश की कमी होने के बाद ऐसा लग रहा है कि मानों देश में नोटबंदी का दौर दोबारा आ गया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कई राज्यों में एटीएम मशीनों में पैसा नहीं होने की खबरें देखी,बड़े नोट गायब हैं। नोटबंदी के दिनों की याद आ गई, देश में क्या वित्तीय आपात स्थिति बनी हूई है? 13 11 कैश की किल्लत पर ममता का तंज,याद आ गया नोटबंदी का दौर

बता दें कि गुजरात,पूर्वी महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार, आंध प्रदेश और तेलंगाना में कैश की कमी चल रही है। वहीं देश में अचानक उठे नकदी की समस्या को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली का कहना है कि देश की करेंसी की स्थिति की समीक्षा की गई है। समीक्षा में कहा गया है कि बाजार में पर्याप्त मात्रा में कैश है और कुछ जगाहों पर किल्लत इसलिए हैं क्योंकि कुछ क्षेत्रों में मांग ज्यादा बढ़ गई है,जिसका निपटारा जल्द कर दिया जाएगा।

वित्त मंत्री अरुण जेटली से पहले वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने कैश की किल्लत पर सरकार का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में हालात सामान्य हो जाएंगे। आरबीआई के अधिकारी शिवप्रताप शुक्ल ने कहा कि हमारे पास अभी सवा लाख करोड़ की कैश करेंसी है, इसमें कोई दिक्कत नहीं है। एक समस्या आई है जिसे हम स्वीकर करते हैं. कुछ राज्यों में पैसे अधिक हो गए हैं और कुछ में कम हो गए हैं. हमने इसके लिए राज्यवार कमेटी बनाई है,आरबीआई भी कमेटी बना रहा रहै।

Related posts

पाकिस्तान ने पंजाब में ड्रोन के जरिए भेजा हथियारों का जखीरा, पुलिस ने ‘नापाक’ मंसूबों पर फेरा पानी

Saurabh

चक्रवाती तूफान ‘यास’ का खतरा, पीएम मोदी ने की समीक्षा-भारतीय नौसेना तैयार

pratiyush chaubey

जेपी नड्डा का अखिलेश पर तंज, कहा- अखिलेश पर नहीं करना चाहता टिप्पणी, जिसकी जैसी सोच…

Saurabh