देश featured मध्यप्रदेश राज्य

मध्य प्रदेश जिले में बारातियों से भरा ट्रक नदी में गिरा, हादसे में 21 लोगों की मौत

01 9 मध्य प्रदेश जिले में बारातियों से भरा ट्रक नदी में गिरा, हादसे में 21 लोगों की मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में सोन नदी के जोगदहा पुल से बरातियों से भरा मिनी ट्रक बेकाबू होकर 100 फीट नीचे जा गिरा। हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 जख्मी हैं। पुलिस के मुताबिक, इनमें से ज्यादातर की हालत नाजुक है, ऐसे में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे में दुख जताते हुए मृतकों के परिवार वालों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का एलान किया है।

01 9 मध्य प्रदेश जिले में बारातियों से भरा ट्रक नदी में गिरा, हादसे में 21 लोगों की मौत

बता दें कि अमिलिया थाना प्रभारी दीपक बघेल के मुताबिक, रात करीब 9:30 बजे देवसर के हर्राबिजी गांव के मुजबब्बील खान की बारात सिहावल के पमरिया गांव जा रही थी। इसी दौरान हनुमना रोड पर सोन नदी के हनुमान पुल पर ट्रक बेकाबू होकर नदी में गिर गया।

वहीं पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि अंधेरा होने की वजह से राहत एवं बचाव कार्य में दिक्कतें आईं। हालांकि, सभी ट्रक के नीचे फंसे शवों और जख्मी लोगों को बाहर निकाल लिया गया। घायलों को सीधी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए ज्यादातर लोग ट्रक के नीचे फंसे हुए थे। ऐसे में ट्रक की बॉडी को गेस कटर से काटकर उन्हें बाहर निकालना पड़ा।

Related posts

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज जल्द बनकर होगा तैयार, एनएमसी की टीम ने कॉलेज का किया निरीक्षण

Neetu Rajbhar

भूकंप के झटकों से हिली दिल्ली और देवभूमि की धरती

kumari ashu

Jammu Kashmir: रामबन में जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर टनल का एक हिस्सा ढहा, 7 लोग फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Rahul