featured दुनिया देश

लश्कर कमांडर अबु इस्माइल बना सेना की गोली का शिकार, अमरनाथ हमले का था मास्टरमाइंड

amarnath लश्कर कमांडर अबु इस्माइल बना सेना की गोली का शिकार, अमरनाथ हमले का था मास्टरमाइंड

गुरुवार को सेना ने अमरनाथ यात्रियों पर हमले के मास्टरमाइंड अबु इस्माइल तथा उसका साथी अबु कासिम को मार गिराया है। अबु इस्माइल अमरनाथ यात्रियों पर हमले का मास्टरमाइंड था। वह पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर का कमांडर था। उसे घटिया सोच रखने वाले आतंकी संगठन के कमांडर की उपाधि अबु दुजाना की मौत होने के बाद मिली थी। सेना ने आतंकी को नौगाम में ढेर किया है।

amarnath लश्कर कमांडर अबु इस्माइल बना सेना की गोली का शिकार, अमरनाथ हमले का था मास्टरमाइंड
army killed terrorist

अबु दुजाना इस साल अगस्त महीने की शुरूआत में सेना की गोली का शिकार हुआ था जिसके बाद गुरुवार को नया-नया लश्कर कमांडर बना अबु इस्माइल को भी सेना ने मुठभेड़ के दौरान अपनी गोली का शिकार बना लिया। सेना ने आतंकियों के खिलाफ अपना ऑपरेशन तेज कर रखा है। इसलिए माना जा रहा है चाहे बुरहान हो या दुजाना, मारेंगे एक रोजाना। आपको बता दें कि इस साल हुए अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।

उम्र में 22 साल का था अबु इस्माइल लेकिन आतंकवाद की कोई उम्र नहीं होती। जिसके बाद उसे सेना की गोली का शिकार बनना ही पड़ जाता है। मरने के बाद लश्कर के कमांडर कि उपाधि खोने वाला अबु इस्माइल रहता भी अपने आतंकी भाईयों के साथ था। वह आतंकियों कि फैक्ट्री कहे जाने वाला पाकिस्तान के मीरपुर का रहने वाला था। पिछले कुछ सालों से वह घाटी में तनाव का माहौल बना रहा था यहां तक ही बैंक लूट में भी इस घटिया आतंकी का नाम शामिल था।

गौरतलब है कि पुंछ में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान के सैनिकों ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया। सीमा पार से की गई इस गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान समेत पांच लोग घायल हो गए हैं। लेकिन भारतीय सेना ने भी जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने पाक सेना को उनकी हरकत का माकूल जवाब दिया है।

Related posts

अल्मोड़ा : अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में प्रदेश सरकार ने की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को किया सुदृढ़

Neetu Rajbhar

यूपी में तबादलों का दौर जारी फिर हुए 20 आईएएस के तबादले

Pradeep sharma

बेटे की शादी से पूर्व फ्लोरिश इंडिया के निदेशक ने की बांके बिहारी की पूजा

Trinath Mishra