featured देश

कोरोना की तेज रफतार से हाहाकार, 24 घंटे में 1 लाख 61 हजार से ज्यादा केस आए

UP: 24 घंटे में मिले 15,353 नए केस, KGMU के 100 और डॉक्टर व स्टाफ संक्रमित

देश में कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर अब सबको डराने लगी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 1 लाख 61 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं 879 लोग कल इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। जिसके बाद देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 12 लाख से ज्यादा हो गई है।

हालांकि थोड़ी राहत की बात ये है कि 97 हजार से ज्यादा मरीज कल ठीक भी हुए हैं, जिसके साथ देश में कुल सही हुए लोगों की संख्या 1 करोड़ 22 लाख 53 हजार से ज्यादा पहुंच गई है। वहीं देश में कोरोना के कुल मामले 1 करोड़ 36 लाख 89 हजार 453 हो गए हैं।

12 लाख 64 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

लोगों को उम्मीद थी की कोरोना वैक्सीन आने के बाद से देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ेगी। लेकिन कोरोना के दूसरे स्ट्रेन ने इस वक्त बेकाबू रफ्तार पकड़ रखी है। देश में अब कोरोना के एक्टिव केस 12 लाख 64 हजार 698 बचे हैं, जबकि 1 करोड़ 22 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं…वहीं कोरोना से अबतक मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 71 हजार 058 हो गया है।

महाराष्ट्र में हालात बेकाबू

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है, जहां से 70 फीसदी से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 51 हजार से ज्यादा केस सामने आए, और 258 लोगों की मौत हो गई। वहीं अकेले मुंबई में कोरोना के 6 हजार 905 नए केस आए और 43 लोगों की मौत हुई है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 34 लाख के पार हो गई है। जबकि अबतक 29 लाख से ज्यादा मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं अभी 5 लाख 64 हजार 746 लोगों का इलाज चल रहा है।

दिल्ली में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 11,492 नए केस सामने आए हैं, जबकि 72 लोगों की मौत हुई है। बता दें आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर बढ़कर 12.44 प्रतिशत हो गयी है जो एक दिन पहले 9.43 प्रतिशत थी। राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 7,36,688 हो गए और मृतकों की संख्या 11,355 हो गई।

Related posts

अरबाज से अलग होने के बाद अर्जुन के साथ अपहने रिश्ते को लेकर खुलकर बोली मलाइका

Rani Naqvi

अफगानिस्तान भाग गया पठानकोट हमले का हैंडलर: रिपोर्ट

bharatkhabar

गौ रक्षा के नाम पर सौहार्द बिगाड़ने वालों का बहिष्कार हो: लालू

bharatkhabar